नागालैंड एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है। ऐसे में चलिए यहां घूमने वाली जगहों के बारे में जानते हैं
नागालैंड की राजधानी कोहिमा में हर साल लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं
मोकोकचुंग में आप कई ऐतिहासिक और प्राकृतिक जगहें देख सकते हैं। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य आपका मन मोह लेगा
दीमापुर में आपको नदियां, ऊंचे-ऊंच झरने और पहाड़ देखने के लिए मिल जाएंगे
फेक के बड़े-बड़े पहाड़ पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करते हैं। यहां हरी-भरी घाटियां और सुंदर जंगल हैं
म्यांमार की सीमा से सटा तुएनसांग सुंदर नदियों के लिए जाना जाता है
मोन में आप ऊंची पहाड़ियों और दुर्गम घाटियों का नजारा देख सकते हैं
नागालैंड में आप जुकू घाटी भी जा सकते हैं। ये पर्यटकों के बीच काफी फेमस है
नागालैंड का तौफेमा गांव ऊंची चोटी पर है। यहां खूबसूरत पहाड़ियां और घने जंगल इस गांव को स्वर्ग जैसा बनाते हैं