T20 इंटरनेशनल्स में भारत के लिए अब तक 12 बल्लेबाज़ शतक लगा चुके हैं
हालही में हुई भारत बनाम साउथ अफ़्रीकी T20 सीरीज में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने 2-2 शतक लगाए
भारत के लिए सबसे पहला T20I शतक सुरेश रैना ने 2010 में बनाया था
5.) KL Rahul – 2 सेंचुरी
4.) Tilak Varma – 2 सेंचुरी
3.) संजू सैमसन – 3 सेंचुरी
2.) सूर्या कुमार यादव – 4 सेंचुरी
1.) रोहित शर्मा – 5 सेंचुरी
इनके अलावा,
विराट कोहली, सुरेश रैना, दीपक हूडा, अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल के नाम एक-एक सेंचुरी दर्ज है ।