तापमान वृद्धि पर मंत्रालय ने जताई चिंता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तापमान वृद्धि पर मंत्रालय ने जताई चिंता

मंत्रालय ने तापमान वृद्धि को लेकर जताई गंभीर चिंता

पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय ने धरती के तापमान में वृद्धि पर ध्यान दिया है और क्षेत्रीय जलवायु परिवर्तन के सभी पहलुओं को समाहित करते हुए देश भर में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का आकलन किया है।

833ed290593a0d9725c20957e9ecc1cc

इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज (आईपीसीसी) के अनुसार,  धरती के दीर्घकालिक औसत तापमान को 1.5 डिग्री सेल्सियस सीमा से नीचे रखने के लिए, 

33d382f7876f59156ab67973ab02e86a

 दुनिया को वर्ष 2050 तक शुद्ध शून्य (नेट जीरो) उत्सर्जन के लक्ष्‍य को करना होगा। जलवायु परिवर्तन की समस्या के लिए जिम्‍मेदार कार्बन डाईआक्‍साइड उत्‍सर्जन में अधिक योगदानकर्ता नहीं होने के बावजूद, 

ea1c56590f09d86a8fd760a520aa72e0

 भारत ने इस वैश्विक मुद्दे को हल करने के प्रयासों की अपनी उचित भूमिका से अधिक सक्रिय रुख का प्रदर्शन किया है।

f9815de62803d99037e03ccfd1cb44f3

भारत सरकार विभिन्न कार्यक्रमों और पहलों के माध्यम से जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ है, 

108c6edcd3accacda944634c59f835eb

 जिसमें जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएपीसीसी) और जलवायु परिवर्तन पर राज्य कार्य योजना (एसएपीसीसी शामिल है।

1b7e15f90327c9e1efaba380019a86c5

 इन योजनाओं में सौर ऊर्जा, ऊर्जा दक्षता, जल संरक्षण, सतत कृषि, स्वास्थ्य, हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र संरक्षण, सतत आवास विकास, हरित भारत और जलवायु परिवर्तन के लिए ज्ञान जैसे क्षेत्रों में विशिष्ट मिशन शामिल हैं।

1742677e0a7934aa139c0aa036196ba5dbebd999a0b21b3f1ef4833d180ece0b

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।