Meenaakshi Chaudhary: साउथ की इस एक्ट्रेस का साड़ी लुक देख आप भी इसे पहनने के लिए हो जाएंगी बेताब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Meenaakshi Chaudhary: साउथ की इस एक्ट्रेस का साड़ी लुक देख आप भी इसे पहनने के लिए हो जाएंगी बेताब

466857499183785536841010381432701975523701263n 1

आप अगर भीड़ से हटकर दिखना चाहती हैं, तो मीनाक्षी की इस येलो लेवाना साड़ी के साथ डिजाइनर नग से भरा येलो ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं

466026544183785537051010383516000398446271955n

इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी, यही नहीं येलो कलर की इस साड़ी को पहनकर आप भी अपना जलवा बिखेर सकती हैं

466475187183785536631010386170852777507543910n

इस साड़ी के साथ आप मैचिंग का ज्वेलरी सेट खरीद सकती हैं, आप चाहे तो गोल्डन कलर का ज्वेलरी सेट भी इस साड़ी के साथ खूब जचेगा

472771023183873789941010387596712655320519600n

अगर आप फेयरवेल के लिए खूबसूरत साड़ी की तलाश में हैं, तो आप मीनाक्षी की इस गुलाबी रंग की हैंडलूम सॉफ्ट कॉटन सिल्क वाली साड़ी पहन सकती हैं

473004649183873789611010387178077635558394983n

इसके साथ आप ब्लाउज कैरी कर सकती हैं, कंट्रास्ट बॉर्डर वाली इस साड़ी में आपको ऐसे देखकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा

472913772183873789551010387727385518457954429n

इस साड़ी के साथ आप मैचिंग की ज्वेलरी भी शामिल कर सकती हैं, इसके साथ आप हेयर स्टाइल भी कर सकती हैं

47307128118387383119101038382853480318251858n

इसके अलावा आप मीनाक्षी की अल्पाइन ग्रीन चमकदार शिफॉन साड़ी को भी ट्राई कर सकती हैं, इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी

472912448183873832601010387860617996813989553n

इस साड़ी के साथ आप सेक्विन लीफ नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं, इसमें आप गॉर्जियस लुक क्रिएट कर सकती हैं

47300683318387383071101038189989103725456943n

आप इस साड़ी के साथ पोल्की नेकलेस सेट भी शामिल कर सकती हैं, इस साड़ी लुक के साथ आप ओपन हेयर रख सकती हैं

473189985183873886751010384706539811120741422n

मिनाक्षी के सभी साड़ी लुक एक से एक होते हैं, ऐसे में आप उनकी सॉफ्ट जॉर्जेट पर्पल कलर की इस साड़ी को अपने किसी भी खास फंक्शन में पहन सकती हैं

472912448183873883751010386926815713218446363n

पर्पल कलर की ये सदी आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी, इस साड़ी के साथ आप सिल्वर कलर का स्लीव लेस एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला ब्लाउज कैरी करें

473188126183873883631010382969905549063825526n

आप ऐसे ब्लाउज को रेडीमेड खरीद सकती हैं या फिर आप इसे बनवा भी सकती हैं, इस साड़ी के साथ आप सिल्वर कलर का नेकलेस ज्वेलरी सेट शामिल कर सकती हैं

45267114811669906745366573369304854529916306nYuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce:तलाक के बाद धनश्री को इतनी मोटी रकम देंगे युजवेंद्र चहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।