आप अगर भीड़ से हटकर दिखना चाहती हैं, तो मीनाक्षी की इस येलो लेवाना साड़ी के साथ डिजाइनर नग से भरा येलो ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं
इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी, यही नहीं येलो कलर की इस साड़ी को पहनकर आप भी अपना जलवा बिखेर सकती हैं
इस साड़ी के साथ आप मैचिंग का ज्वेलरी सेट खरीद सकती हैं, आप चाहे तो गोल्डन कलर का ज्वेलरी सेट भी इस साड़ी के साथ खूब जचेगा
अगर आप फेयरवेल के लिए खूबसूरत साड़ी की तलाश में हैं, तो आप मीनाक्षी की इस गुलाबी रंग की हैंडलूम सॉफ्ट कॉटन सिल्क वाली साड़ी पहन सकती हैं
इसके साथ आप ब्लाउज कैरी कर सकती हैं, कंट्रास्ट बॉर्डर वाली इस साड़ी में आपको ऐसे देखकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा
इस साड़ी के साथ आप मैचिंग की ज्वेलरी भी शामिल कर सकती हैं, इसके साथ आप हेयर स्टाइल भी कर सकती हैं
इसके अलावा आप मीनाक्षी की अल्पाइन ग्रीन चमकदार शिफॉन साड़ी को भी ट्राई कर सकती हैं, इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी
इस साड़ी के साथ आप सेक्विन लीफ नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं, इसमें आप गॉर्जियस लुक क्रिएट कर सकती हैं
आप इस साड़ी के साथ पोल्की नेकलेस सेट भी शामिल कर सकती हैं, इस साड़ी लुक के साथ आप ओपन हेयर रख सकती हैं
मिनाक्षी के सभी साड़ी लुक एक से एक होते हैं, ऐसे में आप उनकी सॉफ्ट जॉर्जेट पर्पल कलर की इस साड़ी को अपने किसी भी खास फंक्शन में पहन सकती हैं
पर्पल कलर की ये सदी आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी, इस साड़ी के साथ आप सिल्वर कलर का स्लीव लेस एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला ब्लाउज कैरी करें
आप ऐसे ब्लाउज को रेडीमेड खरीद सकती हैं या फिर आप इसे बनवा भी सकती हैं, इस साड़ी के साथ आप सिल्वर कलर का नेकलेस ज्वेलरी सेट शामिल कर सकती हैं
Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce:तलाक के बाद धनश्री को इतनी मोटी रकम देंगे युजवेंद्र चहल