पनीर के फूल के औषधीय गुण, डायबिटीज और अन्य बीमारियों में फायदेमंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पनीर के फूल के औषधीय गुण, डायबिटीज और अन्य बीमारियों में फायदेमंद

डायबिटीज और अन्य बीमारियों के लिए पनीर के फूल का उपयोग

image 574

पनीर के फूल एक खास पौधा है जो अपनी औषधीय खूबियों के लिए मशहूर है। 

image 650e6c94cc9f8

इसका वैज्ञानिक नाम विथानिया कौयगुलांस है और यह सोलानेसी फूल परिवार से संबंधित है।

Paneer Ke Phool in Hindi.jpg

इसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है, जैसे इंडियन चीज मेकर, इंडियन रेनेट, पनीर डोडी, पनीर डोडा और पनीर बेड।

3696954 paneer ke phool

यह फूल भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान देशों में पाया जाता है और अपने औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध है।

इसके औषधीय गुणों के कारण आयुर्वेद में इसे कई बीमारियों से बचाव और उनके इलाज के लिए फायदेमंद माना जाता है।

image 650e6bed08760

 पनीर का फूल का उपयोग आयुर्वेदिक दवाइयों में किया जाता है।

2198192 sdfgcfth

डायबिटीज के मरीजों के लिए यह विशेष रूप से लाभकारी है, क्योंकि इसका सेवन रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है।

paneer phool 1 1679922107

यह नींद ना आना, घबराहट होना, अस्थमा और डायबिटीज जैसी समस्याओं से लड़ने में भी सहायक है।

Mahuaजानिए, महुआ पेड़ के औषधीय गुण और सांस्कृतिक महत्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।