कार निर्माता Maruti ने कुछ दिनों पहले ही auto expo 2025 में पहली E-Vitara कार से पर्दा उठा दिया था।
Maruti की पहली इलेक्ट्रिक कार को मार्च 2025 में लॉन्च किया जाएगा।
E-Vitara के लॉन्च होने से पहले ही कई जानकारियों को खुलासा हुआ है।
जानकारी के अनुसार E-Vitara को 10 आकर्षक कलर के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
E-Vitara कार में 10 आकर्षक कलर विकल्प शामिल होंगे जा कार के लुक को ज्यादा शानदार बनाने में मदद करेंगे।
10 कलर में 4 डुअल-टोन और छह मोनोटोन कलर के विकल्प होंगे।
बता दें कि 6 मोनोटोन कलर में NEXA नीला रंग, सिल्वर, सफेद, ग्रे, RED और BLACK कलर मिलेंगे।
विटारा EV को दो बैटरी के विकल्प 49kwh और 61kwh के साथ लॉन्च किया गया है।
कंपनी का दावा है कि विटारा EV सिंगल चार्ज में 500km की रेंज देगी।
Rice Water Uses: ग्लोइंग स्किन के लिए राइस वाटर का ऐसे करें इस्तेमाल