CUET-UG 2025 परीक्षा में हो रहे है कई नए बदलाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CUET-UG 2025 परीक्षा में हो रहे है कई नए बदलाव

UGC चेयरमैन जगदीश कुमार ने CUET-UG परीक्षा 2025 में होने वाले 6 बदलावों के बारे में जानकारी दी है।

university students

अब छात्र किसी भी विषय में CUET-UG परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

1200 675 23084077 thumbnail 16x9 ugc 1

भले ही 12वीं की पढ़ाई छात्रों ने किसी भी विषय में की हो वो आसानी से CUET-UG परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

CUET 2025

अगले साल से छात्र CUET-UG में अधिक से अधिक पांच विषयों की ही परीक्षा दे सकेंगे।

images 5

अगले साल से CUET-UG परीक्षा का आयोजन सिर्फ कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी CBT मोड में किया जाएगा।

CUET-UG 2025 परीक्षा में विषयों की संख्या को घटाकर 37 कर दिया गया है, जबकि पहले ये संख्या 63 की थी।

CUET 2025

अगले साल से छात्रों को पूरे 60 मिनट की परीक्षा देनी होगी, जबकि पहले कुछ विषयों में 60 मिनट और कुछ में 45 मिनट का समय दिया जाता था।

CUET UG Eligibility Criteria 2024 01 94dddafbb616824526e7f388d675adbe

अब से CUET-UG 2025 परीक्षा में छात्रों को सभी 50 प्रश्नों के जवाब देने होंगे।

images 6

जबकि पहले छात्रों को सिर्फ 40 प्रश्नों का जवाब देना अनिवार्य होता था।

images 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।