Mahashivratri 2025: जानें भारत के 12 प्रमुख ज्योतिर्लिंगों का महत्व - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mahashivratri 2025: जानें भारत के 12 प्रमुख ज्योतिर्लिंगों का महत्व

महाशिवरात्रि पर भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों का महत्व और मान्यताएं

Somnath Temple 27

सोमनाथ ज्योतिर्लिंग

गुजरात के सौराष्ट्र में स्थित यह ज्योतिर्लिंग सबसे पुराना है। मान्यता है कि इस ज्योतिर्लिंग की स्थापना स्वयं चंद्रदेव ने की थी

6642a47f140318de844c2fb0ba28b6ce1cc1f4mv2

मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग

आन्ध्रप्रदेश में स्थित यह ज्योतिर्लिंग कृष्णा नदी के तट पर श्रीशैल नाम के पर्वत पर विराजमान हैं। मान्यता है कि जो भक्त इस मंदिर में आकर दर्शन और पूजन करता है उसे अश्वमेघ यज्ञ से मिलने वाले पुण्य के बराबर पुण्य मिलता है

images 2025 02 26T100441.601

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग

मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित यह एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है। यहां भगवान शिव की दिन में 6 बार आरती की जाती है

Omkareshwar Jyotirlinga

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग

मध्य प्रदेश में इंदौर के पास स्थित यह ज्योतिर्लिंग नर्मदा नदी के तट पर स्थित हैं

kedarnath original shivling

केदारनाथ ज्योतिर्लिंग

यह ज्योतिर्लिंग समुद्र तल से 3584 मीटर की ऊंचाई पर मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित है

Bhimashankar 1 1

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग

यह ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के पुणे के पास 110 किलोमीटर दूर सह्याद्रि नामक पर्वत पर स्थित है। इस मंदिर को मोटेश्वर महादेव के नाम से भी जानते हैं

kashi vishwanath shivling

काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित यह ज्योतिर्लिंग विश्वेश्वर के नाम से भी जाना जाता है

images 2025 02 26T100801.384

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग

महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिले में स्थित यह ज्योतिर्लिंग ब्रह्मगिरिनाम पर्वत के निकट है

1155465843443vaidbath

वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग

झारखण्ड राज्य के संथाल परगना के पास स्थित यह ज्योतिर्लिंग भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है। यहां माता सती का हृदय गिरा था, इसलिए इसे हृदयपीठ भी कहा जाता है

images 2025 02 26T100907.333

नागेश्वर ज्योतिर्लिंग

यह ज्योतिर्लिंग गुजरात के द्वारिका क्षेत्र में स्थित है। जिन लोगों की कुंडली में सर्प दोष होता है उन्हें यहां धातुओं से बने नाग-नागिन अर्पित करते हैं

Jyotirling Rameshwaram

रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग

तमिलनाडु के रामेश्वरम में स्थित इस ज्योतिर्लिंग को स्वयं भगवान श्रीराम ने अपने हाथों से बनाया था

grishneshwar temple chhatrapati sambhaji nagar maharashtra grishneshwar temple1 attr hero

घृष्णेश्वर मन्दिर ज्योतिर्लिंग

महाराष्ट्र के दौलताबाद के पास स्थित यह ज्योतिर्लिंग 12 ज्योतिर्लिंगों में से अंतिम ज्योतिर्लिंग है। घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग भोलेनाथ की एक भक्त घुष्मा की भक्ति का प्रतीक माना जाता है

Om Namah Shivaye pinterest om shiv bholebabaMahashivratri 2025: भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए इन मंत्रो का करें जाप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।