Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर हाथों पर लगाएं भगवान Shiv Parvati Mehndi Design - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर हाथों पर लगाएं भगवान Shiv Parvati Mehndi Design

d5521eab09f736bb4dc6bceb0801669b

इस बार महाशिवरात्रि का पावन पर्व 26 फरवरी को मनाया जाएगा, इस दिन लोग भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करते हैं

mahashivratri mehndi designs shivling

व्रत रखते हैं और महिलाएं हाथों में मेहंदी भी लगवाती हैं, ऐसे में आप इस शुभ अवसर के लिए मेहंदी के इन डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं

713751 mahashivratrimehndidesigns3

महाशिवरात्रि के लिए मेहंदी का ये डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा, इसमें हर हर महादेव लिखा है और शिवलिंग का चित्र बनाया है

118382568

साथ ही मंदिर का चित्र और आसपास पहाड़ बनाएं हैं, मेहंदी का ये डिजाइन काफी सिंपल और सोबर लग रहा है, इसे आसानी से घर पर भी लगाया जा सकता है

simple mehndi designs

अगर आप भरे हाथ मेहंदी लगवाना चाहती हैं तो इस डिजाइन से भी आइडिया ले सकती हैं, इसमें हर हर महादेव लिखा है, साथ ही भगवान शिव का त्रिशूल और डमरू बनाया गया है

101461167

साथ ही आसपास में फूलों का डिजाइन बनाया है, मेहंदी का ये डिजाइन भी बहुत सिंपल है, जिससे घर पर लगाया जा सकता है

1440103636731mahashivratri mahindi4

महाशिवरात्रि के लिए मेहंदी का ये डिजाइन भी परफेक्ट रहेगा, इसमें उंगलियों पर भी सिंपल डिजाइन है, साथ ही कमल का फूल, शिवलिंग और मां दुर्गा के नेत्र का चित्र बनाया है

Shiva Parvati mehndi

इस डिजाइन को बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा, मेहंदी का ये डिजाइन खूबसूरत लग रहा है

02b61e7ce3d7817f8dd0dd857ac94c53

मेहंदी का ये डिजाइन भी बहुत सुंदर लग रहा है. इसमें एक हाथ पर कमल का फूल, शिवलिंग और त्रिशूल बनाया है, साथ ही स्वास्तिक बनाया है

Maha Shivratri Mehndi Design

आप भी मेहंदी के इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं, अगर आपको मेहंदी लगानी आती है तो इस डिजाइन को घर पर लगाना काफी आसान रहेगा

mahashivratri special mehndi designs

मेहंदी का ये डिजाइन भी खूबसूरत और यूनिक लग रहा है, इसमें डमरू, त्रिशूल और भगवान शिव का चित्र बनाया है

Bridalhenna1728903583623

साथ ही उंगलियों पर भी ॐ, बेलपत्र की पत्तियां, शिवलिंग और मटकी का चित्र बनाया है, इस तरह का डिजाइन काफी अट्रैक्टिव लगेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।