अद्भुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
तन की जाने, मन की जाने
जाने चित की चोरी
उस शिव के हाथ में ही है तेरी-मेरी डोरी
महाशिवरात्रि 2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं
शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं,
शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं,
शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं,
शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
भोला कर दे सबका उद्धार
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
ये कैसी घटा छाई है, हवा में नई सुर्खी आई है
फैली है जो सुगंध हवा में
लगता है महादेव की महाशिवरात्रि आई है
हैप्पी महाशिवरात्रि 2025
भोले शंकर का आशीर्वाद मिले
उनकी दया का प्रसाद मिले
आप पाएं जीवन में सफलता
आपको भोले शंकर का वरदान मिले
महाशिवरात्रि शिवरात्रि की शुभकामनाएं
शिव की भक्ति से मन को शांति और जीवन में तरक्की मिले
महाशिवरात्रि 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं