महंगे प्रोटीन पाउडर छोड़ें, सस्ते सत्तू से पाएं बॉडी बिल्डिंग के फायदे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महंगे प्रोटीन पाउडर छोड़ें, सस्ते सत्तू से पाएं बॉडी बिल्डिंग के फायदे

महंगे प्रोटीन पाउडर छोड़ें, सस्ते सत्तू से पाएं बॉडी बिल्डिंग के फायदे

फिटनेस फ्रीक लोग अक्सर एक अच्छे नेचुरल और सस्ते प्रोटीन शेक के विकल्प खोजते रहते हैं।

1751de14e6e1621514b61ee10299ee3a

 लोग एक उम्र के बाद होने वाली बीमारियों के डर की वजह से ही सही, लेकिन अब अपनी जिंदगी को एक सही दिशा की ओर ले जा रहे हैं। 

b487116eb9df29c80cf8ac13caa5248d

 फिटनेस बनाए रखने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन भी खूब किया जा रहा है। पर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपनी डाइट में प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाने के लिए सही विकल्प की तलाश कर रहे हैं।

6d9f9510001cf2ae1964a4d25df9e21f

सत्तू के अंदर ऐसे कई तत्व पाए जाते हैं, जो न केवल प्रोटीन की कमी  को पूरा करते हैं। 

97bdf47a219e408ebd52cdedc5529714

 बल्कि आपको कई बीमारियों से भी बचाकर रख सकते हैं। 

4859d94253167b1ce8449533ebe6192b

आपको बता दें सत्तू के अंदर कैल्शियम, आयरन, मैंगनीज, और मैग्नीशियम, कार्ब्स और प्रोटीन जैसे तत्व पाए जाते हैं।

0c56803b5b14a13de2d63de58fe77b74

महज 100 ग्राम सत्तू में 65 प्रतिशत कार्ब्स और 20 प्रतिशत प्रोटीन होता है।

fae621a4d38b10e46abd5dc37b484680

इसके लिए आपको दूध में सत्तू के साथ गुड़ या चीनी का उपयोग करना होगा।

946c27a76aac35926e74ffccdc1f85bf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।