कॉलेज के साथ सीखें ये महत्वपूर्ण स्किल्स, बनें करियर में कामयाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कॉलेज के साथ सीखें ये महत्वपूर्ण स्किल्स, बनें करियर में कामयाब

job9

करियर के लिए कॉलेज की पढ़ाई के साथ कुछ स्किल सीखना जरूरी है.

student9

जॉब मार्केट में इन स्किल की जर्बस्त डिमांड है.

student8

डेटा एनालिसिस – एक्सल, पाइथन या Tableau जैसी स्किल की प्रत्येक इंडस्ट्री में डिमांड है.

student7

कोडिंग एवं प्रोग्रामिंग- प्रत्येक Tech-Savvy स्टूडेंट को पाइथन, जावा, C++ जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखनी चाहिए.

student6

डिजिल मार्केटिंग – SEO और सोशल मीडिया मार्केटिंग की स्किल इस डिजिल वर्ल्ड की जरूरत है.

student5

कम्युनिकेशन स्किल- किसी भी फील्ड में काम करना हो, कम्युनिकेशन स्किल और प्रेजेंटेशन स्किल की हमेशा जरूरत है.

student2

ग्राफिक डिजाइन- विजुअल अपीलिंग कंटेंट बनाने के लिए Canva, एडोबी फोटोशॉप या इलेस्ट्रेटर जैसे टूल जरूर सीखें.

study1

फाइनेंशियल लिट्रेसी- बजटिंग, इन्वेस्टिंग और बेसिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट की नॉलेज हर एक व्यक्ति को होनी चाहिए.

student4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।