करियर के लिए कॉलेज की पढ़ाई के साथ कुछ स्किल सीखना जरूरी है.
जॉब मार्केट में इन स्किल की जर्बस्त डिमांड है.
डेटा एनालिसिस – एक्सल, पाइथन या Tableau जैसी स्किल की प्रत्येक इंडस्ट्री में डिमांड है.
कोडिंग एवं प्रोग्रामिंग- प्रत्येक Tech-Savvy स्टूडेंट को पाइथन, जावा, C++ जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखनी चाहिए.
डिजिल मार्केटिंग – SEO और सोशल मीडिया मार्केटिंग की स्किल इस डिजिल वर्ल्ड की जरूरत है.
कम्युनिकेशन स्किल- किसी भी फील्ड में काम करना हो, कम्युनिकेशन स्किल और प्रेजेंटेशन स्किल की हमेशा जरूरत है.
ग्राफिक डिजाइन- विजुअल अपीलिंग कंटेंट बनाने के लिए Canva, एडोबी फोटोशॉप या इलेस्ट्रेटर जैसे टूल जरूर सीखें.
फाइनेंशियल लिट्रेसी- बजटिंग, इन्वेस्टिंग और बेसिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट की नॉलेज हर एक व्यक्ति को होनी चाहिए.