गर्मी में हीट स्ट्रोक से बचने के लिए जानें जरूरी उपाय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गर्मी में हीट स्ट्रोक से बचने के लिए जानें जरूरी उपाय

गर्मी में स्वस्थ रहने के लिए अपनाएं ये उपाय

02 gettyimages 1554376308

देश के अलग-अलग राज्यों में भीषण गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है।

04062020 heatstroke20345161

 गर्मी के मौसम में हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ने लगता है। 

heat stroke1590238715

शरीर का तापमान ज्यादा बढ़ने से हीट स्ट्रोक होता है।

heatwave1614558329

तेज सिरदर्द, चक्कर आना, उल्टी, कमजोरी और बेहोशी होना हीट स्ट्रोक के लक्षण है।

178986 heat freepik

गर्मी के मौसम में शरीर को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी है।

shutterstock539900983

डिहाइड्रेशन से बचने के लिए प्रतिदिन तीन से चार लीटर पानी जरूर पिएं।

images 2025 05 02T122945.901

नारियल पानी, नींबू पानी, छाछ और ताजे फलों का सेवन करें।

1690711525650 1530509434 8636

बाहर निकलते समय हल्के, सूती और ढीले कपड़े पहनें।

why do we feel hot when we eat spicy food

मसालेदार खाने से बचना चाहिए क्योंकि इससे शरीर की गर्मी बढ़ सकती है। 

490 4 pic 2Look और Price नहीं, स्मार्टफोन खरीद में बढ़ा चिपसेट का महत्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।