लाला लाजपत राय: पंजाब केसरी का जीवन और संघर्ष - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लाला लाजपत राय: पंजाब केसरी का जीवन और संघर्ष

“शेर-ए-पंजाब” (Lion of Punjab) लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी, 1865 को पंजाब के फिरोज़पुर जिले के

उनके पिता “श्री राधा कृष्ण” उर्दू और फ़ारसी के अध्यापक थे और उनकी माता श्रीमती “गुलाबी देवी” बहुत ही घार्मिक प्रवृति की महिला थी।

23d49fba0eb8a8886447d80a268b37cb

लाला लाजपत राय की प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव और लुधियाना व अंबाला के मिशन विद्यालय से शुरू हुई।

acb955eeb09838b84eafeacd109fcb15

इसके बाद वर्ष 1880 में उन्होंने लाहौर के सरकारी कॉलेज में प्रवेश लिया साथ ही लॉ कॉलेज में भी दाखिला ले लिया। फिर उन्होंने वर्ष 1883 में मुख्तारी के लिए लाइसेंस लिया और लुधियाना के राजस्व न्यायलय में वकालत आरंभ कर दी।

45743726a9e7ecdd107b7e9061e82d49

इसके बाद लाला लाजपत राय (Lala Lajpat Rai) ने वर्ष 1886 में ‘पंजाब विश्वविद्यालय’ से प्लीडर की परीक्षा पास की और वकील की अहर्ता प्राप्त करने के बाद हिसार में अपनी वकालत शुरू कर दी।

dc4f1a262823c53331c7fd03e8cdbf00

इसके बाद भगत सिंह, सुखदेव ,राजगुरु ने लाला लाजपत राय की मृत्यु का बदला लेने का फैसला किया जिसमें ‘चंद्रशेखर आजाद’ ने उनका साथ दिया।

2b263b344c65684a6685889e64a5e508

इन लोगों ने 17 दिसंबर, 1928 को लाहौर (वर्तमान पाकिस्तान) के पुलिस अधीक्षक ‘जे.पी. सॉन्डर्स’ के दफ्तर को चारो ओर से घेर लिया और राजगुरु ने सॉन्डर्स पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

cb479e771e0e09b0e373e6c68a5215f9

साइमन कमीशन के विरोध प्रदर्शन में ‘जे.पी. सॉन्डर्स’ द्वारा किए गए लाठी चार्ज के दौरान घायल होने से उनकी मृत्यु हुई थी। 

45743726a9e7ecdd107b7e9061e82d49

लालाजी ने साइमन कमीशन के विरोध में ‘साइमन वापिस जाओं’ का प्रसिद्ध नारा दिया था। 

acb955eeb09838b84eafeacd109fcb15

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।