शराब को पसंद करने वाले लोगों को अक्सर देखा जाता हैं की वह महफ़िल में कांच के गिलास में ड्रिंक करते हैं ।
ड्रिंक्स करने वाले कुछ एक्सपर्ट का कहना हैं कि व्यक्ति की इंद्रियाँ भी महसूस करती हैं ।
जिसमें शराब पीना ही नहीं कांच के गिलास मे देखना और महक का भी आनंद लिया जा सकता हैं ।
यदि प्लास्टिक या स्टील के गिलास में पीने से वह अनुभव आपको नहीं होगा ।
आपको वैसा ही फील होगा जैसे आँख बंद करके खाने को खाना ।
इसी तरह स्टील या प्लास्टिक के गिलास में उसकी महक आती रहती जबकि कांच में एसी स्थिति नहीं होती ।
क्योंकि कांच गंधहीन और रंगहीन होता हैं ।
यदि शराब का असली मजा उठाना चाहते तो अबकी बार कांच के गिलास में ट्राइ करें