क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि कुआं गोल ही क्यों होता है
इसके पीछे की वजह दिलचस्प है
बता दें कि जब हम कोई तरल (Liquid) पदार्थ स्टोर करते हैं तो वो वही आकार ले लेता है जिसमें वो स्टोर किया जाता है
तरल पदार्थ जब किसी बर्तन में रखा जाता है तो वो उसकी दीवारों पर प्रेशर डालता है
अगर कुआं चौकोर आकार में बनाया जाएगा तो उसके अंदर जमा पानी कुएं की दीवार के कोनों पर सबसे ज्यादा प्रेशर डालेगा
ऐसे में कुएं की उम्र कम हो जाएगी और कुएं के टूटकर गिरने का खतरा भी बना रहेगा
यही वजह है कि कुआं गोल आकार में बनाया जाता है
जिससे उसके अंदर के पानी का प्रेशर कुएं की दीवार पर हर जगह समान हो