जानिए, महुआ पेड़ के औषधीय गुण और सांस्कृतिक महत्व - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए, महुआ पेड़ के औषधीय गुण और सांस्कृतिक महत्व

महुआ के फूलों से श्वसन समस्याओं में राहत

mahua flower

महुआ एक ऐसा पेड़ है जिसके फूल और फल दोनों ही स्वास्थ्य और जीवन शैली के लिए लाभकारी होते है।

3737844 new project 2025 03 07t114806.109

यह पेड़ पोषण देता के साथ ही पारंपरिक चिकित्सा और सांस्कृतिक प्रथाओं में भी गहराई से जुड़ा हुआ है क्योंकि कई पारंपरिक गीतों और कथाओं में इसका उल्लेख मिलता है।

97100229

बता दें कि महुआ के बड़े-बड़े बगीचों को मऊहारी कहा जाता है जो अब पहले की तुलना में कम देखने के लिए मिलते हैं।

Mahua Feature Story Image 3

महुआ के पेड़ में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों पाए जाते है साथ ही महुआ के फूल औषधीय गुणों की भी खान हैं।

Soham KackerMahuaDSC02747C 11001654672058

यह फूल ऊर्जा बढ़ाने के साथ-साथ श्वसन समस्याओं जैसे सर्दी, खांसी और ब्रोंकाइटिस में राहत प्रदान करता है।

2181091 mahua benefits 1

महुआ के सूखे फूलों को भिगोकर पीसकर बांधने से शरीर में सूजन, दर्द और मोच में राहत मिलती है।

mahuaflowerbenefitsbig

महुआ को पीस कर तेल का उपयोग शरीर पर लगाने से त्वचा का रूखापन दूर होता है और यह प्राकृतिक मॉइस्चराइजर का काम करता है।

GkEE10TXsAA9867Lexus LX 500d SUV लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।