एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जिससे न केवल शारीरिक स्वस्थ बल्कि सुंदरता से जुडी हुई सभी बीमारियों का निवारण भी हो सकता है।
एलोवेरा को घीग्वार, घीकुआँर नामों से जाना जाता है।
तप्ती गर्मी में पनपता है, तप्ती गर्मी में उगने के बावजूद भी इसको नियमित पानी की ज़रूरत नहीं पड़ती।
एलोवेरा एक पानी से भरपूर पौधा है, जिस्मने लगभग 90% पानी मौजूद होता है।
लोवेरा के जेल को चेहरे पर लगाने से, यह जेल त्वचा पर एक हाइड्रेटेड लेयर का निर्माण करता है
अगर आपकी त्वचा पर दाग-धब्बे है तो उनपर एलोवेरा का जेल लगाने से राहत मिलती है।
रोज सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में एलोवेरा जेल को मिलाकर पीने से, पाचन शक्ति मजबूत रहती है
smartphone निर्यात में 77 गुना वृद्धि, जानें 2027 वर्ष का लक्ष्य