LML STAR EV स्कूटर जल्द होगा लॉन्च, 200 KM की मिलेगी रेंज
पुराने जमाने का मशहूर स्कूटर LML अब नए अवतार में भारतीय बाजार में पेश होगा।
LML STAR स्कूटर इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया जाएगा।
LML STAR EV ने ऑटो एक्सपो में इस स्कूटर को शोकेस किया था
अब कंपनी इसे लॉन्च करने की तैयारी में है।
आज LML कंपनी ने CMVR सर्टिफिकेट प्राप्त किया है
ये सर्टिफिकेट LML STAR EV की सुरक्षा और गुणवत्ता को प्रमाणित करता है।
कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर launch की तारीख की घोषणा नहीं की है
लेकिन जल्द ही LML STAR EV स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।