वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट हैं Keerthy Suresh के Blouse Design, पहनकर लगेंगी ‘धांसू’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट हैं Keerthy Suresh के Blouse Design, पहनकर लगेंगी ‘धांसू’

472668980184370148700726178381470316240492209n

अगर आपके पास कोई सिंपल साड़ी या लहंगा है, जिसे आप पहनने से कतरा रही हैं, उसे आप इस तरह के सुपरक्लासी ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं

472749586184370151730726177190765821877584362n

हैवी स्टोनवर्क वाले ये ब्लाउज आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे, इस ब्लाउज को लहंगे या साड़ी के साथ पेयर करके आप किसी अप्सरा जैसी लगेंगी

463346376184227653410726173211917518427697615n

अगर इस वेडिंग सीजन में आप अपनी अदाओं के जादू से सभी को घायल करना चाहती हैं, तो इस बार आपको शिमर ब्रालेट ब्लाउज को अपने कलेक्शन का हिस्सा बनाना चाहिए

463363178184227653200726171083471641945007551n

इस तरह के ब्लाउज आप किसी भी आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं, ब्लैक कलर कई कलर्स को कॉम्पलिमेंट करता है

463450559184227653680726175081674415593584250n

इसके साथ आप प्लेन साड़ी भी कैरी कर सकती हैं

35009285516852564952692738494924989877036211n

अगर आप अपने वही बोरिंग ब्लाउज पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो अब आपको कीर्ति सुरेश का ये ब्लाउज डिजाइन कॉपी कर ही लेना चाहिए

35025734513892273449833722161475426321573660n

इसे स्टाइल करके आप किसी हीरोइन से कम नहीं लगेंगी, इस तरह के इंब्रायड्री ब्लाउज लहंगे के साथ बहुत ही प्यारे लगते हैं

3502360317989873517987987506203771773212706n

लास्ट मिनट रश को खत्म करते हुए आप इस ब्लाउज को डिसाइड कर सकती हैं

469528598184319597530726171094785949596720035n

पटाखा कुड़ी दिखने का मन है, तो आपके लिए कीर्ति सुरेश का ये टर्टलनेक ब्लाउज एक बेस्ट ऑप्शन साबित होगा, इसे पहनकर आप बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश दिखेंगी

469776825184319594800726171744893744923375128n

शादी में सभी की नजर बस आप पर ही होगी, हर कोई आपकी च्वाइस का फैन हो जाएगा

469447017184319597680726174883799303520677563n

इसे आप लहंगे या फिर साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं, इसके अलावा आप इसे टॉप की तरह जींस के साथ भी पेयर कर सकती हैं

47067912818433793143072617732720260321654600n

राजस्थानी कल्चर पसंद करती हैं और वहां के आउटफिट्स आपको पसंद है, तो आपको राउंडनेक डिजाइनर स्लीव्स वाला ये ब्लाउज जरूर ट्राई करना चाहिए

470554619184337931730726172315389617888933355n

इसके मल्टीकलर्स के चलते इसे आप हर कलर के आउटफिट के साथ स्टाइल कर पाएंगी

471129858184337930860726175745842674446164838n

क्लासी और ट्रेडिशनल लुक के लिए आप शादी के इस सीजन में ऐसे ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं

47504318318496989481038573536131348090729697nShraddha Kapoor के 6 Latest Western Look हैं इतने शानदार कि देखते ही कहेंगे यही है हमारी हीरोइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।