अगर आपके पास कोई सिंपल साड़ी या लहंगा है, जिसे आप पहनने से कतरा रही हैं, उसे आप इस तरह के सुपरक्लासी ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं
हैवी स्टोनवर्क वाले ये ब्लाउज आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे, इस ब्लाउज को लहंगे या साड़ी के साथ पेयर करके आप किसी अप्सरा जैसी लगेंगी
अगर इस वेडिंग सीजन में आप अपनी अदाओं के जादू से सभी को घायल करना चाहती हैं, तो इस बार आपको शिमर ब्रालेट ब्लाउज को अपने कलेक्शन का हिस्सा बनाना चाहिए
इस तरह के ब्लाउज आप किसी भी आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं, ब्लैक कलर कई कलर्स को कॉम्पलिमेंट करता है
इसके साथ आप प्लेन साड़ी भी कैरी कर सकती हैं
अगर आप अपने वही बोरिंग ब्लाउज पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो अब आपको कीर्ति सुरेश का ये ब्लाउज डिजाइन कॉपी कर ही लेना चाहिए
इसे स्टाइल करके आप किसी हीरोइन से कम नहीं लगेंगी, इस तरह के इंब्रायड्री ब्लाउज लहंगे के साथ बहुत ही प्यारे लगते हैं
लास्ट मिनट रश को खत्म करते हुए आप इस ब्लाउज को डिसाइड कर सकती हैं
पटाखा कुड़ी दिखने का मन है, तो आपके लिए कीर्ति सुरेश का ये टर्टलनेक ब्लाउज एक बेस्ट ऑप्शन साबित होगा, इसे पहनकर आप बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश दिखेंगी
शादी में सभी की नजर बस आप पर ही होगी, हर कोई आपकी च्वाइस का फैन हो जाएगा
इसे आप लहंगे या फिर साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं, इसके अलावा आप इसे टॉप की तरह जींस के साथ भी पेयर कर सकती हैं
राजस्थानी कल्चर पसंद करती हैं और वहां के आउटफिट्स आपको पसंद है, तो आपको राउंडनेक डिजाइनर स्लीव्स वाला ये ब्लाउज जरूर ट्राई करना चाहिए
इसके मल्टीकलर्स के चलते इसे आप हर कलर के आउटफिट के साथ स्टाइल कर पाएंगी
क्लासी और ट्रेडिशनल लुक के लिए आप शादी के इस सीजन में ऐसे ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं
Shraddha Kapoor के 6 Latest Western Look हैं इतने शानदार कि देखते ही कहेंगे यही है हमारी हीरोइन