सर्दी-खांसी के दौरान इन फूड आइटम्स से रखें दूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्दी-खांसी के दौरान इन फूड आइटम्स से रखें दूरी

cold2

डेयरी प्रोडक्ट्स बलगम को गाढ़ा कर सकता है, जिससे कफ बढ़ सकता है.

cold3

तली-भुनी चीजें पाचन पर असर डालतीं हैं और गले में इरिटेशन कर सकती है.

cold4

शुगर प्रोडक्ट्स इम्यून सिस्टम को कमजोर करती है, जिससे संक्रमण से लड़ना मुश्किल हो जाता है.

cold5

ठंडी चीजें खाने या पीने से गले में सूजन बढ़ सकता है जो इरिटेशन को बढ़ा सकता है.

cold6

खट्टे फल में एसिड की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे गले में जलन हो सकती है.

cold7

कैफीन युक्त ड्रिंक्स डिहाइड्रेशन का कारण बनते हैं, जिससे खांसी बढ़ सकती है.

cold8

अल्कोहल इम्यूनिटी कमजोर कर सकता है और डिहाइड्रेशन का कारण बनता है.

cold9

जंक फूड शरीर की संक्रमण से लड़ने की क्षमता को कम कर सकता है.

cold1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।