अभिनेत्री ने हाल में लाइट ग्रीन कलर की साड़ी में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं
साड़ी के बॉर्डर पर ग्रीन कलर बीड्स पर थ्रेड फ्लोरल वर्क साड़ी को और भी ज्यादा ब्यूटिफुल बना रहा है
अभिनेत्री ने इस साड़ी के संग स्लीवलेस मैचिंग ब्लाउज कैरी किया हुआ है, साथ में स्मोकी आई टच ग्लॉसी मेकअप का कॉम्बिनेशन बेस्ट लुक दे रहा है
इस साड़ी के संग स्ट्रेट ओपन हेयर बेस्ट लुक देंगे, अभिनेत्री ने साड़ी के कलर से मैच करते हुए स्टोन इयरिंग्स पहने हैं
यदि आपको कटरीना की तरह सिंपल और एलिगेंट लुक में नजर आना है तो आप कटरीना की जैसी प्रिंटेड को स्टाइल कर सकती हैं
ऐसी साड़ियां हर इवेंट में स्टाइलिश लुक देती हैं, इनके साथ आप कोई भी प्लेन डीप नेक ब्लाउज पेयर अप कर सकती हैं
साथ में हेयर स्टाइल को कर्ल करके हाफ टक करें, मेकअप को आप इस साड़ी के संग न्यूड रखें, साथ में गोल्डन गजरा बीड्स झुमकी आपके लुक को कंप्लीट कर देंगी
कटरीना कैफ व्हाइट कलर की नेटिड साड़ी में परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट देती नजर आ रही हैं, व्हाइट साड़ी के साथ ब्लेक थ्रेड वर्क बॉर्डर काफी जंच रहा है
ब्लाउज को उन्होंने कंट्रास्ट ब्लैक कलर के साथ हाई नेक कॉलर वाला रखा है, आजकल कंट्रास्ट साड़ी-ब्लाउज का कॉम्बिनेशन काफी ट्रेंड में है
Mahashivratri Outfits: महाशिवरात्री पर पहनें ये खूबसूरत देसी आउटफिट, हर कोई उतारेगा नजर