Katrina Kaif Looks: बेहद ग्लैमरस है कटरीना कैफ का साड़ी कलेक्शन, देखकर अटक जाएंगी आपकी भी निगाहें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Katrina Kaif Looks: बेहद ग्लैमरस है कटरीना कैफ का साड़ी कलेक्शन, देखकर अटक जाएंगी आपकी भी निगाहें

479493178183905248931188562609101118257160455n

अभिनेत्री ने हाल में लाइट ग्रीन कलर की साड़ी में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं

480072206183905248841188567449407043822319802n 1

साड़ी के बॉर्डर पर ग्रीन कलर बीड्स पर थ्रेड फ्लोरल वर्क साड़ी को और भी ज्यादा ब्यूटिफुल बना रहा है

479919779183905248811188562804942637096971292n

अभिनेत्री ने इस साड़ी के संग स्लीवलेस मैचिंग ब्लाउज कैरी किया हुआ है, साथ में स्मोकी आई टच ग्लॉसी मेकअप का कॉम्बिनेशन बेस्ट लुक दे रहा है

465533904183758760191188563662086917274313319n

इस साड़ी के संग स्ट्रेट ओपन हेयर बेस्ट लुक देंगे, अभिनेत्री ने साड़ी के कलर से मैच करते हुए स्टोन इयरिंग्स पहने हैं

462272848183718092761188564867374646451669605n

यदि आपको कटरीना की तरह सिंपल और एलिगेंट लुक में नजर आना है तो आप कटरीना की जैसी प्रिंटेड को स्टाइल कर सकती हैं

462145617183718093181188569139969603927152153n

ऐसी साड़ियां हर इवेंट में स्टाइलिश लुक देती हैं, इनके साथ आप कोई भी प्लेन डीप नेक ब्लाउज पेयर अप कर सकती हैं

462186489183718093271188563056731335684467612n

साथ में हेयर स्टाइल को कर्ल करके हाफ टक करें, मेकअप को आप इस साड़ी के संग न्यूड रखें, साथ में गोल्डन गजरा बीड्स झुमकी आपके लुक को कंप्लीट कर देंगी

4510045857810267872431871794794237211663341n

कटरीना कैफ व्हाइट कलर की नेटिड साड़ी में परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट देती नजर आ रही हैं, व्हाइट साड़ी के साथ ब्लेक थ्रेड वर्क बॉर्डर काफी जंच रहा है

45048482227876039747400305752962352586287215n

ब्लाउज को उन्होंने कंट्रास्ट ब्लैक कलर के साथ हाई नेक कॉलर वाला रखा है, आजकल कंट्रास्ट साड़ी-ब्लाउज का कॉम्बिनेशन काफी ट्रेंड में है

475113293184883239330054451052717286871523805nMahashivratri Outfits: महाशिवरात्री पर पहनें ये खूबसूरत देसी आउटफिट, हर कोई उतारेगा नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।