Kaif Bhopali Poetry: “घटा छाई हुई है, तू ख़फा है…” कैफ़ भोपाली के बेहतरीन शेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kaif Bhopali Poetry: “घटा छाई हुई है, तू ख़फा है…” कैफ़ भोपाली के बेहतरीन शेर

शायरी की दुनिया में कैफ़ भोपाली का योगदान

pexels damright 632075

आग का क्या है पल दो पल में लगती है 
बुझते बुझते एक ज़माना लगता है

मैकशों आगे बढ़ो बादाकशो आगे बढ़ो
अपना हक़ मांगा नहीं जाए है छीना जाए है

गुल से लिपटी हुई तितली को गिराकर देखो 
आंधियों तुमने दरख़्तों को गिराया होगा

pexels valeriiamiller 3579460

क़त्ल तो नहीं बदला क़त्ल की अदा बदली 
तीर की जगह क़ातिल साज़ उठाए बैठा है

pexels ravikant 1715161

इंतज़ार के शब में चिलमने सरकती हैं 
चौंकते हैं दरवाजे, सीढ़ियां धड़कती हैं

book

कुछ मोहब्बत को न था चैन से रखना मंज़ूर 
और कुछ उन की इनायात ने जीने न दिया

pen

इस तरह मोहब्बत में दिल पे हुक्मरानी है 
दिल नहीं मिरा गोया उन की राजधानी है

flowers 3

घटा छाई हुई है, तू ख़फा है, रिंद प्यासे हैं 
ये क़त्लेआम, क़त्लेआम, क़त्लेआम है साक़ी

दाग़ दुनिया ने दिए ज़ख़्म ज़माने से मिले 
हम को तोहफ़े ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले

Corset Blouse Designsफंक्शन में दिखना है सबसे हटकर, स्टाइल करें ये Trendy Corset Blouse Designs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।