भूतिया किला, घर, होटल या किसी शापित वस्तु के बारे में तो आपने सुना होगा
लेकिन क्या आपने किसी भूतिया शहर के बारे में सुना है? अगर नहीं तो बता दें कि ऐसा एक शहर एरिजोना में है
एरिजोना के जेरोम शहर को भूतों का शहर कहा जाता है
अतीत में एक खौफनाक घटने के कारण इस शहर को लोगों द्वारा भूतों का शहर नाम दिया गया है
बता दें कि शहर में घटित एक अग्निकांड़ के कारण काफी तबाही मची थी
इस अग्निकांड में कई लोगों की मौत हुई थी, जिससे शहर का माहौल भयावह हो गया था
ये ही कारण है कि यहां की ऐतिहासिक इमारतों में आज भी भूत-प्रेतों के होने की बातें कही जाती हैं
स्थानीय लोगों और कई टूरिस्ट्स ने यहां अजीबोगरीब घटनाओं और आवाजों को सुनने का दावा किया है
कुछ लोगों का मानना है कि यहां जाने से लोगों की जान को खतरा रहता है
इस भूतिया माहौल ने शहर को एक डरावनी पर्टयन स्थल बना दिया है और यहां कि भूत-प्रेत की कहानियां लोगों को लुभाती हैं