Interesting Facts: इन 5 जानवरों में होते हैं एक से ज्यादा दिमाग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Interesting Facts: इन 5 जानवरों में होते हैं एक से ज्यादा दिमाग

इन जानवरों के पास होते हैं एक से ज़्यादा दिमाग

Octopus 1

एक से ज़्यादा दिमाग वाले जानवरों में सबसे पहला नाम ऑक्टोपस का है

Octopus 2

ऑक्टोपस के सिर में एक केंद्रीय दिमाग होता है, लेकिन उसकी आठ भुजाओं में से हर एक में एक छोटा दिमाग होता है

Leech

एक से ज़्यादा दिमाग वाले जानवरों में दूसरा नाम जोंक का है

Majnu Ka Tila 1Interesting Facts: कौन था मजनू के टीले का ‘मजनू’ ?Leech 1

जोंक के शरीर में 1 नहीं बल्कि 32 दिमाग होते हैं, इसका शरीर 32 टुकड़ों में बंटा होता है और हर टुकड़े का अपना अलग दिमाग होता है

Leech 2

इसके अलावा जोंक के 3 जबड़े होते हैं और हर जबड़े में 100 दांत होते हैं

Star fish

एक से ज़्यादा दिमाग वाले जानवरों में तीसरा नाम स्टारफ़िश का है, इनका सिर नहीं होता लेकिन इनमें एक ख़ास तरह का जल संवहनी तंत्र होता है

Cuttlefish

एक से ज़्यादा दिमाग वाले जानवरों में चौथा नाम कटलफ़िश का है, इन जानवरों में सिर के साथ-साथ हाथ में भी दिमाग पाया जाता है

Spider

एक से ज़्यादा दिमाग वाले जानवरों में पांचवा नाम मकड़ियों का है

Spider 1

मकड़ियों का दिमाग भी पैरों में पाया जाने वाला यह पदार्थ उन्हें खतरों को भांपने, शिकार को पकड़ने और कंपन महसूस करने में मदद करता है

Rajasthan UNESCO SitesUNESCO Forts of Rajasthan: यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की लिस्ट में शामिल हैं राजस्थान के ये 6 किले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।