आपने भारतीय मुर्गियों की कई महंगी नस्लों के बारे में सुना होगा
लेकिन आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी मुर्गियों की नस्ल के बारे में बताएंगे.
डोंग ताओ नाम की यह नस्ल करीब 2000 डॉलर में मिलती है.
यह वियतनाम में पाई जाने वाली नस्ल है जो स्वादिष्ट मांस और पोषण के लिए जानी जाती है.
भारत की इन Rum Brands का विश्वभर में है जलवा
ओलैंडस्क ड्वार्फ नाम की यह नस्ल स्वीडन के ओलैंड द्वीप पर पाई जाती है. इस मुर्गे का मांस बेहद स्वादिष्ट होता है.
इंडोनेशिया का आयम सेमानी नाम का यह काला मुर्गा भारतीय रुपये में करीब 4 लाख रुपये में मिलता है.
स्वीडिश ब्लैक नाम की यह नस्ल सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा अंडे देने के मामले में सबसे आगे है. यह सबसे महंगी मुर्गियों में से एक है.
डेथलेयर को सबसे ज्यादा अंडे देने वाली मुर्गी भी कहा जाता है. यह 3 साल बाद भी अंडे देना बंद नहीं करती. इसकी कीमत 250 डॉलर है.
लीज फाइटर की कीमत काफी ज्यादा है. पहले के समय में इसका इस्तेमाल मुर्गों की लड़ाई के लिए किया जाता था.
स्वीडन की ओरुस्ट नामक यह नस्ल अत्यंत दुर्लभ मानी जाती है क्योंकि यह विलुप्त होने के कगार पर है, इसलिए इसे ऊंचे दामों पर बेचा जाता है
Viral Video: Restaurant में महिला ने खाया तितलियों और सुअर के खून वाला खाना, उड़ाए 60 हजार