भारत-पाक के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है, दोनों देशों के बीच ड्रोन, मिसाइल और गोलीबारी की जा रही है।
भारतीय सेना हर मोर्चे पर सतर्क है और आधुनिक हथियार से मुंहतोड़ जवाब दे रही है
भारत ने अरब सागर में विमानवाहक पोत INS विक्रांत तैनात किया हुआ है।
INS विक्रांत 45 हजार वजनी और 262 मीटर लंबा है।
INS विक्रांत कई आधुनिक हथियार और ब्रह्मोस मिसाइल से लैस है
INS विक्रांत में 64 बराक मिसाइलें है जो पोत से हवा में सटीक निशाना लगाने में सक्षम है।
INS विक्रांत मिग-29 समेत 30 विमानों को ले जा सकता है।
भारत की घातक आकाश मिसाइल, जिसने PAK के Drone और JF-17 को किया तबाह