अदिति राव हैदरी का ये इंडो वेस्टर्न आउटफिट कमाल का है, इसे आप किसी वेडिंग फंक्शन के लिए ट्राय कर सकती हैं
इसमें एक प्लेन पिंक कलर का लहंगा दिया गया है, इसके साथ मैचिंग ब्लाउज भी है, जिस पर डिटेलिंग वर्क हुआ है
एक मैचिंग लॉन्ग श्रग दिया गया है, श्रग के कॉर्नर पर रफल लेज लगी है, ये लुक दिखने में क्लासी लग रही है, जो आपको कंफर्ट भी देगा
सोनाक्षी सिंहा का ये इंडो वेस्टर्न आउटफिट क्लासी के साथ एलिंगेट लुक भी दे रहा है, इसमें एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की धोती स्टाइल स्कर्ट पहनी है
साथ ही जैकेट स्टाइल क्रॉप टॉप वियर किया है, जिसमें हैवी वर्क किया गया है, ये आउटफिट किसी ऑफिस पार्टी या इवेंट के लिए एक अच्छा ऑप्शन है
कियारा आडवानी ने हैवी वर्क फिश कट लहंगा पहना है, इसके साथ एक्ट्रेस ने क्रोसेट टॉप वियर किया है
लहंगे में दुपट्टे को अटैच किया गया है, जो क्लासी लुक दे रहा है, इसके साथ एक्ट्रेस ने डायमंड का नेकलेस वियर किया है और ब्राउन मेकअप किया है
इस आउटफिट को आप किसी कॉकटेल पार्टी या रिशेप्शन में वियर कर सकती है
इन आउटफिट को पहनकर आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों लुक पा सकती हैं, ये पहनने में कंफर्टेबल तो होते ही हैं, साथ ही दिखने में काफी क्लासी भी लगते हैं
Velvet Outfits: वेडिंग फंक्शन में लगेगा रॉयल लुक, पहन लें ये स्टाइलिश वेलवेट आउटफिट