Indo Western Looks: एथनिक और वेस्टर्न पहनकर हो गई हैं बोर, तो ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट करें ट्राई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Indo Western looks: एथनिक और वेस्टर्न पहनकर हो गई हैं बोर, तो ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट करें ट्राई

4343077108088369310703102960252712427020226n

अदिति राव हैदरी का ये इंडो वेस्टर्न आउटफिट कमाल का है, इसे आप किसी वेडिंग फंक्शन के लिए ट्राय कर सकती हैं

4343019038922544993178418927178201854900143n

इसमें एक प्लेन पिंक कलर का लहंगा दिया गया है, इसके साथ मैचिंग ब्लाउज भी है, जिस पर डिटेलिंग वर्क हुआ है

4342993179400257509052636736079062093598865n

एक मैचिंग लॉन्ग श्रग दिया गया है, श्रग के कॉर्नर पर रफल लेज लगी है, ये लुक दिखने में क्लासी लग रही है, जो आपको कंफर्ट भी देगा

465092594184699114600103966415058422219487273n

सोनाक्षी सिंहा का ये इंडो वेस्टर्न आउटफिट क्लासी के साथ एलिंगेट लुक भी दे रहा है, इसमें एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की धोती स्टाइल स्कर्ट पहनी है

464469422184699114360103962939191571869207926n

साथ ही जैकेट स्टाइल क्रॉप टॉप वियर किया है, जिसमें हैवी वर्क किया गया है, ये आउटफिट किसी ऑफिस पार्टी या इवेंट के लिए एक अच्छा ऑप्शन है

4644542318826802906759718796288280302097114n

कियारा आडवानी ने हैवी वर्क फिश कट लहंगा पहना है, इसके साथ एक्ट्रेस ने क्रोसेट टॉप वियर किया है

4637702795131116683594287501227487239728730n

लहंगे में दुपट्टे को अटैच किया गया है, जो क्लासी लुक दे रहा है, इसके साथ एक्ट्रेस ने डायमंड का नेकलेस वियर किया है और ब्राउन मेकअप किया है

4645015045622214465772868765562040265344899n

इस आउटफिट को आप किसी कॉकटेल पार्टी या रिशेप्शन में वियर कर सकती है

46488164818471654730033265260976092688970928n

इन आउटफिट को पहनकर आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों लुक पा सकती हैं, ये पहनने में कंफर्टेबल तो होते ही हैं, साथ ही दिखने में काफी क्लासी भी लगते हैं

469820413184800526750332654785297359649091752nVelvet Outfits: वेडिंग फंक्शन में लगेगा रॉयल लुक, पहन लें ये स्टाइलिश वेलवेट आउटफिट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।