पिनाका रॉकेट भारत का स्वदेशी हथियार है जिसे DRDO ने बनाया है।
शिव भगवान के पौराणिक धनुष पिनाका से ही इस घातक रॉकेट का नाम रखा गया है।
पिनाका मल्टी बैरेल रॉकेट लॉन्च है जिससे एक बार में ही कई रॉकेट को दागा जा सकता है।
पिनाका रॉकेट मात्र 44 सेकंड में 72 रॉकेट दाग सकता है।
पिनाका रॉकेट 60km दूर तक के निशाने को ध्वस्त कर सकता है।
पिनाका रॉकेट 5,800 हजार प्रति किलोमीटर की स्पीड से उड़ने में सक्षम है।
पिनाका रॉकेट GPS और IRNSS तकनीक से लैस है।