भारत के अलावा किन-किन देशों में आरक्षण देने की व्यवस्था है?
भारत में आरक्षण जाति के आधार पर है, वहीं अलग-अलग जातियों के लिए आरक्षण का प्रतिशत भी अलग है
अमेरिका में आरक्षण को अफर्मेटिव एक्शन कहते हैं, आरक्षण के तहत यहां नस्लीय रूप से भेदभाव झेलनेवाले अश्वेतों को कई जगह बराबर प्रतिनिधित्व के लिए अतिरिक्त नंबर दिये जाते हैं
कनाडा में समान रोजगार का प्रविधान है, जिसके कारण वहां के सामान्य तथा अल्पसंख्यकों सभी का फायदा होता है
स्वीडन में जनरल अफर्मेटिव एक्शन के तहत आरक्षण मिलता है
ब्राजील में आरक्षण को वेस्टीबुलर के नाम से जाना जाता है, इस कानून के तहत ब्राजील के संघीय विश्वविद्यालयों में 50 फीसद सीटें उन छात्रों के लिए आरक्षित कर दी गई हैं
दक्षिण अफ्रीका में काले गोरे लोगो को समान रोजगार का आरक्षण है, वहीं अफ्रीका की क्रिकेट टीम में आरक्षण लागू किया गया है