दुनिया में किन-किन देशों में है रिजर्वेशन और क्या हैं इसके आधार? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुनिया में किन-किन देशों में है रिजर्वेशन और क्या हैं इसके आधार?

दुनिया में किन-किन देशों में है रिजर्वेशन और क्या हैं इसके आधार?

भारत के अलावा किन-किन देशों में आरक्षण देने की व्यवस्था है?

95779470

 भारत में आरक्षण जाति के आधार पर है, वहीं अलग-अलग जातियों के लिए आरक्षण का प्रतिशत भी अलग है

अमेरिका में आरक्षण को अफर्मेटिव एक्शन कहते हैं, आरक्षण के तहत यहां नस्लीय रूप से भेदभाव झेलनेवाले अश्वेतों को कई जगह बराबर प्रतिनिधित्व के लिए अतिरिक्त नंबर दिये जाते हैं

1fee0f51f949005f364f05bcd610602d1726142624016907 original

कनाडा में समान रोजगार का प्रविधान है, जिसके कारण वहां के सामान्य तथा अल्पसंख्यकों सभी का फायदा होता है

634114d13441523cc828dee98396254a

स्वीडन में जनरल अफर्मेटिव एक्शन के तहत आरक्षण मिलता है

swedish flag

ब्राजील में आरक्षण को वेस्टीबुलर के नाम से जाना जाता है, इस कानून के तहत ब्राजील के संघीय विश्वविद्यालयों में 50 फीसद सीटें उन छात्रों के लिए आरक्षित कर दी गई हैं

copacabana beach brazil flag

दक्षिण अफ्रीका में काले गोरे लोगो को समान रोजगार का आरक्षण है, वहीं अफ्रीका की क्रिकेट टीम में आरक्षण लागू किया गया है

images 3unnamed 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।