रोज 30 मिनट पैदल चलने से सुधारें स्वास्थ्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोज 30 मिनट पैदल चलने से सुधारें स्वास्थ्य

woman walking heart health

आज की तारीख में हर दूसरा व्यक्ति तकनीक पर इस कदर आश्रित हो चुका है कि वह शारीरिक गतिविधियों से कोसों दूर होता जा रहा है।

गर्मियों में स्वस्थ रहने के लिए अपनाएं ये आसान तरीकेwalk walking healthy sky news4327774

ऐसी स्थिति में शरीर के साथ-साथ लोगों को मानसिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है।

Walking 1

चिकित्सक आमतौर पर लोगों को पैदल चलने के लिए प्रेरित करते हैं, लेकिन अफसोस, लोग थोड़ी दूर जाने के लिए भी वाहनों को ही ज्यादा तरजीह देते हैं।

5be78f40 3b62 11ee 97e0 f734ec3e709e.jpg

डॉक्टर बताते हैं कि प्रतिदिन पैदल चलने से हृदय संबंधी समस्याओं से निजात मिलेगी। यह हृदय को मजबूत करने के साथ ही ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित रखेगा।

wock

नियमित रूप से पैदल चलने से वजन भी नियंत्रित रहेगा, क्योंकि आमतौर पर ऐसी स्थिति देखने को मिलती है कि अधिक वजन से दूसरी समस्याएं पैदा हो जाती हैं।

walking dog on wooded trail

ऐसी स्थिति में आपके शरीर में कोई दूसरी समस्याएं पैदा न हो, इसके लिए नियमित रूप से पैदल चलना अनिवार्य हो जाता है।

GettyImages 1187990622

चिकित्सकीय दृष्टि से भी इस बात की पुष्टि हुई है कि पैदल चलने से वजन नियंत्रित रहता है।

टाइप-2 डायबिटीज का खतरा कम हो जाता, यह ऑस्टियोपोरोसिस और आर्थराइटिस जैसी समस्याओं को कम करने में मदद करता है।

walking man custom 7ce3c5299027cf7e1c45faaf028e4c2fb197dda2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।