दिसंबर में चाहिए गर्म मौसम का मजा, तो यहां घूमने का बनाएं प्लान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिसंबर में चाहिए गर्म मौसम का मजा, तो यहां घूमने का बनाएं प्लान

दिसंबर में चाहिए गर्म मौसम का मजा, तो यहां घूमने का बनाएं प्लान

pexels axp photography 500641970 19195921

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। कई लोगों को ये मौसम काफी ज्यादा पसंद होता है तो कई किसी गर्म जगह पर जाना चाहते हैं

pexels amal abdulla 101156254 9460418

सर्दी से बचने के लिए कहीं घूमना चाहते तो हम आपको कुछ जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप फैमिली या फ्रेंड्स के साथ घूमने जा सकते हैं

goa

गोवा

दिसंबर की ठंड में आप गोवा घूमने जा सकते हैं। इस महीने यहां का तापमान 21 से 32 डिग्री तक होता है। ऐसे में आपको ठंड भी महसूस नहीं होगी

pexels axp photography 500641970 19195916

जैसलमेर

पॉपुलर डेस्टिनेशन में राजस्थान के जैसलमेर घूमने जा सकते हैं। यहां दिसंबर में 20°C से 30°C के बीच तापमान रहता है। यहां आप कई जगह घूम सकते हैं

gokarna

गोकर्ण

दिसंबर में गोकर्ण का तापमान 22 से 34 डिग्री के बीच रहता है। इसलिए सर्दियों में घूमने के लिए ये बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है

gao 1

गोकर्ण में कई शानदार और खूबसूरत बीचेज हैं। बता दें कि गोकर्ण एक हिन्दू तीर्थ स्थल भी माना जाता है। यहां भगवान शंकर का मंदिर भी है

pexels illuseenator 3893788

इसके अलावा भी आप घूमने के लिए कई जगहें जा सकते हैं। जैसे मुंबई या गुजरात में स्थित रन ऑफ कच्छ

pexels khiran kumar 1481853231 26952707

आप केरल के कोवलम या साउथ इंडिया में किसी अन्य सिटी का प्लान बना सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।