रेगुलर स्टडीः नियमित अध्ययन करना सफलता की कुंजी है. टाइमटेबल बनाकर नियमित तौर पर पढ़ाई करें.
गोल्स सेटिंग: अपने गोल्स को स्पष्ट रूप से निर्धारित करें और उन्हें हासिल करने के लिए मेहनत करें.
स्मार्ट स्टडी: आज के दौर में हार्ड वर्क से ज्यादा स्मार्ट वर्क पर फोकस किया जाता है. पढ़ाई में भी इसका ध्यान रखें.
प्रैक्टिस और रिवीजनः आप जो भी पढ़ें, उसका रिवीजन करते रहें. पिछले सालों के प्रश्नपत्र भी सॉल्व करें.
टाइम मैनेजमेंट: किसी भी परीक्षा में टॉप करने के लिए टाइम मैनेजमेंट की कला आना जरूरी है. इससे पेपर को समय पर करने में मदद मिलेगी.
हेल्थ एंड फिटनेसः अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ का ध्यान रखें. नियमित एक्सरसाइज करें, हेल्दी डाइट लें और 7-8 घंटे सोएं.
पॉजिटिव थिंकिंगः खुद पर आत्मविश्वास रखें और पॉजिटिव सोच के साथ अपने लक्ष्य हासिल करें.
कुछ नया सीखें: हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश करें. टाइम मैनेजमेंट की मदद से हॉबीज को भी समय दे पाएंगे.
रट्टाफिकेशन से रहें दूरः चीजों को रटने के बजाय समझने पर फोकस करें.