Toppers बनना है तो जल्दी से अपनाएं ये 9 खास आदतें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Toppers बनना है तो जल्दी से अपनाएं ये 9 खास आदतें

student4

रेगुलर स्टडीः नियमित अध्ययन करना सफलता की कुंजी है. टाइमटेबल बनाकर नियमित तौर पर पढ़ाई करें.

study

गोल्स सेटिंग: अपने गोल्स को स्पष्ट रूप से निर्धारित करें और उन्हें हासिल करने के लिए मेहनत करें.

study2

स्मार्ट स्टडी: आज के दौर में हार्ड वर्क से ज्यादा स्मार्ट वर्क पर फोकस किया जाता है. पढ़ाई में भी इसका ध्यान रखें.

student

प्रैक्टिस और रिवीजनः आप जो भी पढ़ें, उसका रिवीजन करते रहें. पिछले सालों के प्रश्नपत्र भी सॉल्व करें.

student7

टाइम मैनेजमेंट: किसी भी परीक्षा में टॉप करने के लिए टाइम मैनेजमेंट की कला आना जरूरी है. इससे पेपर को समय पर करने में मदद मिलेगी.

student6

हेल्थ एंड फिटनेसः अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ का ध्यान रखें. नियमित एक्सरसाइज करें, हेल्दी डाइट लें और 7-8 घंटे सोएं.

student5

पॉजिटिव थिंकिंगः खुद पर आत्मविश्वास रखें और पॉजिटिव सोच के साथ अपने लक्ष्य हासिल करें.

student9

कुछ नया सीखें: हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश करें. टाइम मैनेजमेंट की मदद से हॉबीज को भी समय दे पाएंगे.

student8

रट्टाफिकेशन से रहें दूरः चीजों को रटने के बजाय समझने पर फोकस करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।