शादी के फंक्शन में चाहती हैं Royal Looks तो एक्ट्रेसेस के आउटफिट से लें इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी के फंक्शन में चाहती हैं Royal Looks तो एक्ट्रेसेस के आउटफिट से लें इंस्पिरेशन

465012325183781700951007498002394617008698536n

ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए आप इस तरह के फ्लोरल लहंगा का चुनाव कर सकती हैं, यह लहंगा फ्लोरल पैटर्न में है और इस लहंगे में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा

464892630183781701371007494546483014224171558n

इस लहंगे को किस तरह स्टाइल करना है इसके लिए आप एक्ट्रेस नितांशी गोयल के लुक से आइडिया ले सकती हैं

464888886183781702301007495109367739416673479n

इस तरह का लहंगा आपको कई सारे ऑप्शन के साथ आसानी से मिल जाएगा

464986769183781701791007493018064220453805504n

इस लहंगे के साथ अपने लुक और भी स्टाइलिश बनाने के लिए आप पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं

46909578412385894105882345818524619938189064n

रॉयल लुक पाने के लिए आप एक्ट्रेस कृति सेनेन की तरह फ्लोरल अनारकली सेट का चुनाव कर सकती हैं

46881308611166208064706057752784142405992861n

इस तरह का आउटफिट न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस आउटफिट को स्टाइल करने के बाद आपका लुक भीड़ से अलग नजर आएगा

46971479513273100286930109102465679154609538n

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की तरह आप शिफॉन साड़ी भी शादी जैसे खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं, इस तरह की साड़ी न्यू और ब्यूटीफुल लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है

47008163826195082282492661238273373306591238n

इस तरह की साड़ी आपको आसानी से बाजार में मिल जाएंगी साथ ही ऑनलाइन भी आप इस तरह की साड़ी कई सारे कलर और डिजाएन ऑप्शन के साथ खरीद सकती हैं

4697280254342694530689198963084111127177311n

इस साड़ी को आप बेकलेस डोरी वाला ब्लाउज वियर कर सकती हैं, वहीं ज्वेलरी में आप चोकर और चूड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं

47066750396745210092311635142654722805594187n 1

एक्ट्रेस कृति सेनेन की तरह आप इस रह की शिफॉन साड़ी भी शादी जैसे खास मौके पर रॉयल लुक पाने के लिए स्टाइल कर सकती है और इस साड़ी में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा

472527569184828431970103967807731726721070657nSonakshi Sinha : नई दुल्हन ससुराल में पहनें सोनाक्षी सिन्हा जैसे लाल सूट, सासू मां भी करेंगी तारीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।