प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारी जोरों से चल रही है। ये 13 से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा
अगर आप भी कुंभ के मेले में जाने का प्लान बना रहें हैं तो इन ख़ास बातों का जरूर ध्यान रखें
खाने पीने का सामान जरूर अपने साथ ले जाएं जैसी कि लाइट स्नैक्स और पानी की बोतल
अपने दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड या पैन कार्ड, इनकी फोटोकॉपी अपने साथ रखें
अपने साथ एक छोटा मेडिकल किट जरूर रखें
आपने साथ कोई कीमती चीजें न ले जाएं, वहां ये चोरी हो सकती हैं
अपने साथ सुई धागा रखें, कभी कपड़े फटने पर ये काम में आ सकता है
मेले में किसी अजनबी पर भरोसा न करें
अपने साथ कैश जरूर रखें पर उसका ध्यान भी रखें