Huawei Mate XT: पहला ट्रीपल स्क्रीन फोल्डेबल स्मार्टफोन 18 फरवरी को होगा लॉन्च - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Huawei Mate XT: पहला ट्रीपल स्क्रीन फोल्डेबल स्मार्टफोन 18 फरवरी को होगा लॉन्च

Huawei Mate XT: 10.2 इंच डिस्पले और 16GB रैम के साथ लॉन्च

9cbfc4a13acf6805e1bac914b494cd55

चाईना कंपनी Huawei का नया तीन स्क्रीन का फोल्ड होने वाला Huawei Mate XT Ultimate Design स्मार्टफोन ग्लोबल स्तर में 18 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।

GXGfzm5bEAA3brG

 यह दुनिया का पहला तीन स्क्रीन फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा।

GXvRXXraEAA9fBh

Huawei Mate XT का पूरी डिस्पले का साइज 10.2 इंच होगा।

GXvRXW7akAIEX4b

एक बार स्मार्टफोन को फोल्ड करने पर डिस्पले का साइज 7.9 इंच होगा और

GXvRXaPakAM505

तीसरी बार फोल्ड करने पर डिस्पले का साइज 6.4 इंच होगा।

GemZ8KrboAAhlfe

इस स्मार्टफोन में 16GB रैम और तीन स्टोरेज 256 GB, 512 GB और 1TB का विकल्प मिलेगा।

GXGfzm7bYAA6ADJ

कैमरे की बात करें तो बेहतर फोटो कैप्चर करने के लिए 50MP का OIS कैमरा दिया जा सकता है, अल्ट्रा-वाइड कैमरा में 12MP का कैमरा दिया जा सकता है। वहीं फ्रंट में 8MP कैमरा मिलने की उम्मीद है।

xt black

Huawei Mate XT Ultimate Design में बड़ी 5,600mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है।

GfP9LkmXkAA0mJJ

इस स्मार्टफोन का वजन 298 ग्राम हो सकता है। चीन में इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 2,35,900 रुपये है।

lander and rover chandrayaan 3ISRO लॉन्च करेगा तीन, चंद्रयान 4, गगनयान और समुद्रयान मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।