केमिकल वाले रंग आपको शरीर को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इन रंगों से स्किन और बालों को नुकसान पहुंच सकता है
केमिकल वाले रंगों से स्किन में रेडनेस, सूजन और बाल रूखे होने जैसी समस्या हो सकती है
वृंदावन में Holi का उल्लास, राधा वल्लभ मंदिर में भक्तों का सैलाब
होली के अवसर पर आप खुद को रंग से बचाना चाहते हैं तो आप इन आसान टिप्स को अपना सकते हैं। ये टिप्स आजमाकर आप केमिकल वाले रंग से होने वाले नुकसान से बच सकते हैं
होली खेलने से पहले अपने पूरे चेहरे पर नारियल तेल या ऑलिव ऑयल जरूर लगाएं, ये आपकी कोमल स्किन को केमिकल वाले रंगों बचाने में मदद करेंगे
होली खेलने से पहले चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना न भूलें। ये आपकी स्किन को रंगों से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करेंगे
होली खेलने से पहले बालों को अच्छी तरह से ढक कर रखें और बालों को रंग से बचाने के लिए शॉवर कैप जरूर पहनें
केमिकल वाले रंगों से बचने के लिए फुल स्लीव्स कपड़े पहनें
नाखून को रंग से बचाने के लिए नाखून पर तेल या फिर नेल पॉलिश के कई कोट लगाकर मोटी लेयर बनाएं
Holi 2025: Shayari के साथ मनाएं होलिका दहन, दोस्तों और रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं