कैसे डोनाल्ड ट्रंप ने बिजनेस की दुनिया से राजनीति में कदम रखा और बने राष्ट्रपति ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैसे डोनाल्ड ट्रंप ने बिजनेस की दुनिया से राजनीति में कदम रखा और बने राष्ट्रपति ?

ट्रंप के किरदार और उनकी कामयाबी की दास्तां को जानने में अमरीका ही नहीं पूरी दुनिया दिलचस्पी दिखा

आज हम आपको बताएंगे की आखिर कौन हैं डोनाल्ड ट्रंप और कैसे तय की उन्होंने एक बिजनेसमैन से लेकर दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान बनने की राह ।

fb372fa7c4e4429c5dd2bded11584abd

डोनल्ड ट्रंप एक कामयाब अमरीकी कारोबारी हैं। उनके पास अरबों रुपए की संपत्ति है। न्यूयॉर्क के बेहद महंगे मैनहैटन इलाक़े में उनके पास अच्छी ख़ासी जायदाद है।

3706d14732fe83a97b886ff15a33b11f

डोनाल्ड ट्रंप का जन्म 4 जून 1946 में न्यूयॉर्क के क्वींस में ट्रंप का जन्म हुआ था। उनके पिता रियल एस्टेट के बिजनेसमैन हुआ करते थे। उस दौर में वो शानदार गाड़ियों से चलते थे.

4cefa64256cf4562bf0d82735b4924d3

13 साल की उम्र में ट्रंप पढ़ने के लिए मिलिट्री स्कूल गए। बाद में 1964 में उन्होंने मिलिट्री एकेडमी से ग्रेजुएशन किया।

13ce549dad3857c9c3ebef6f6d758231

1999 में डोनाल्ड ट्रंप ने राजनीति में भी हाथ आज़माया। उन्होंने रिफ़ॉर्म पार्टी बनाई। डोनल्ड का इरादा था कि साल 2000 में रिफ़ॉर्म पार्टी उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाए

f92860dd779626068c6c6326bb20ab64

लेकिन, रिफ़ॉर्म पार्टी के अंदरूनी झगड़ों से तंग आकर उन्होंने फ़रवरी 2000 में ख़ुद को चुनाव से अलग कर लिया

148ba79654fa8689c9afeb8dace8fe20

डोनाल्ड ट्रम्प की तीन शादियां हो चुकी हैं। इवाना और मार्ला मेपलेस से उनका तलाक हो चुका है। अभी उनकी लाइफ पार्टनर मेलानिका हैं। 

7c331925f2fc03c8125d9f9ed5e1617a

डोनाल्ड ट्रम्प पर महिलाओं से संबंध और बदसलूकी करने के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन उनकी वाइफ मेलानिका हमेशा ट्रम्प का बचाव करती रही हैं।

ef16bea67542d3628e95a307114d2be8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।