सर्दियों में होठों और त्वचा को खास देखभाल की जरूरत होती है।
शहद और गुलाबजल को होठों पर लगा सकते हैं. इससे होठों को नमी मिलती है।
नारियल तेल से बालों को खूब पोषण मिलता है और यह त्वचा और होठों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।
होठों पर अवोकाडो का इस्तेमाल भी किया जा सकता हैं. अवोकाडो को मैश करके उसमें शिया बटर मिला दें. इससे लिप बाम तैयार हो जाएगा।
नींबू और शहद का लिप बाम बनाने के लिए एक डब्बे में शहद और नींबू के रस को मिलाकर रख दें।
कोको बटर भी लिप बाम का काम करता है। कोको बटर में बस वेनिला एक्सट्रैक्ट गर्म करके मिला दें। लिप बाम तैयार
चुकंदर के रस को लें। फिर उसमें ग्लिसरीन को मिलाएं, घर पर ही लिप बाम तैयार