Hill Stations Near Delhi: लंबे वीकेंड पर दिल्लीवाले जरुर घूमें ये नजदीकी Hill Stations - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hill Stations Near Delhi: लंबे वीकेंड पर दिल्लीवाले जरुर घूमें ये नजदीकी Hill Stations

Hill Stations Near Delhi: इस बार वीकेंड में दिल्ली के पास स्थित इन शानदार लोकेशन्स पर छुट्टियां मनाने

Hill Stations Near Delhi

अगर आपको खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करना पसंद है, तो इस बार वीकेंड में दिल्ली के पास स्थित इन शानदार लोकेशन्स पर छुट्टियां मनाने जा सकते हैं

Hill Stations Near Delhi

मसूरी

मसूरी काफी फेमस हिल स्टेशन में से एक है, जहां आप मसूरी लेक, कैंपटी फॉल्स, गन हिल, लाल टिब्बा और कैमल बैंक रोड जैसी खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं

2251669c8db7641571395c92e86d3a18

भीमताल

भीमताल की प्राकृतिक सुंदरता बेहद आकर्षक है। यहां की झीलों में बोटिंग का आनंद लिया जा सकता है, ये काफी सुकून देने वाला अनुभव होता है

Hill Stations Near Delhi

कसौली

कसौली एक शांत हिल स्टेशन है, यहां आप राइडिंग, रोप-वे और ट्रैकिंग जैसे रोमांच का मजा ले सकते हैं

Hill Stations Near Delhi

नूंह

नूंह, हरियाणा के अरावली की पहाड़ियों के बीच स्थित एक शहर है, जहां आप फिरोजपुर झिरका, कोटला और नलहर शिव मंदिर जैसी शानदार जगहों पर घूम सकते हैं

Hill Stations Near Delhi

धर्मशाला

दिल्ली से सटे धर्मशाला में आप चिंतपूर्णी माता मंदिर और करेरी झील जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का दौरा कर सकते हैं

Hill Stations Near Delhi

सोहना 

सोहना हिल स्टेशन, दिल्ली से करीब 61 किलोमीटर दूर स्थित है, यहां के पहाड़ों की सुंदरता और प्राकृतिक दृश्य इस जगह को कपल्स के लिए अच्छी बनाती है

Hill Stations Near Delhi

नालागढ़

नालागढ़ हिल स्टेशन अपनी शिवालिक पहाड़ियों और हरे-भरे जंगलों के लिए प्रसिद्ध है, एक बेहतरीन ट्रिप के लिए आप यहां जा सकते हैं

Hill Stations Near Delhi

लैंसडाउन 

दिल्ली से लगभग 250 किलोमीटर दूर उत्तराखंड स्थित लैंसडाउन के घने जंगल और बर्फीले पहाड़ हर किसी का दिल जीत सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।