Healthy Oats Recipes : सर्दियों में इन 9 तरीकों से खाएं Oats, बनेगी सेहत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Healthy Oats Recipes : सर्दियों में इन 9 तरीकों से खाएं Oats, बनेगी सेहत

ओट्स खिचड़ी से लेकर ओट्स कुकीज तक: सर्दियों के लिए हेल्दी ऑप्शन

Oats Khichdi

ओट्स खिचड़ी (Oats Khichdi)

सब्जियों और मसालों के साथ ओट्स खिचड़ी बनाएं। यह एक हेल्दी और पौष्टिक ऑप्शन है

oats milk

दूध और ओट्स (Oats with Milk)

गर्म दूध में ओट्स मिलाकर सूखे मेवे और शहद डालें। यह सर्दियों में ऊर्जा प्रदान करता है

Oats Upma

ओट्स उपमा (Oats Upma)

साउथ इंडियन स्टाइल में सब्जियों के साथ ओट्स उपमा बनाएं। यह हल्का और पौष्टिक नाश्ता है

Oats Pancake 2

ओट्स पैनकेक (Oats Pancake)

ओट्स के आटे से पैनकेक बनाएं और इसे शहद या फ्रूट्स के साथ खाएं

oats soup

ओट्स सूप (Oats Soup)

सब्जियों के साथ ओट्स का सूप बनाएं। यह सर्दियों में शरीर को गर्म रखने और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है

oats chikki

ओट्स चिक्की (Oats Chikki)

ओट्स और गुड़ से हेल्दी चिक्की बनाएं। यह एनर्जी से भरपूर और मीठे का हेल्दी ऑप्शन है

oats paratha

ओट्स पराठा (Oats Paratha)

गेहूं के आटे में ओट्स और मसाले मिलाकर पराठा बनाएं। इसे दही या अचार के साथ खाएं

oats fruit

ओट्स और फ्रूट्स बाउल (Oats and Fruits Bowl)

ओट्स में गर्म दूध, कटे हुए ताजे फल, शहद और नट्स डालकर हेल्दी ब्रेकफास्ट तैयार करें

Oats Cookies

ओट्स कुकीज (Oats Cookies)

घर पर ओट्स कुकीज बनाएं। इन्हें स्नैक्स के रूप में खाएं और सर्दियों में हेल्दी मीठा का आनंद लें

snowfall destinationदिल्ली के पास घूमें Snowfall वाली ये सुंदर जगहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।