Health Tips: चीनी से हो सकता है आपका लिवर डैमेज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Health Tips: चीनी से हो सकता है आपका लिवर डैमेज

चीनी पहुंचा सकती है आपके लिवर को भारी नुकसान

Sugar. 3

ज्यादा चीनी खाने से सेहत को काफी नुकसान हो सकता है इस बात को तो सभी जानते हैं

Sugar. 4

लेकिन क्या आपको पता है कि चीनी आपके लिवर को भी भारी नुकसान पहुंचा सकती है

Makhana 1Health Tips: व्रत में मखाना रखेगा आपकी सेहत का खास ख्यालSugar. 5

एक स्टडी के अनुसार चीनी आपके लिवर को शराब जितना ही नुकसान पहुंता सकती है। इतना ही नहीं चीनी फैटी लिवर की भी बड़ी वजह बन सकती है

Sugar. 6

WHO का मानना है कि रोजाना 25 ग्राम से ज्यादा चीनी किसी भी इंसान को नहीं खानी चाहिए

Sugar. 7

मार्केट में बिकने वाले पैकेज्ड फूड, जूस, नमकीन स्नैक्स और जंक फूड आदि में भी सबसे ज्यादा शुगर होती है

Sugar. 8

हमारा शरीर चीनी को ग्लूकोज देता है और इसका एनर्जी के रूप में इस्तेमाल करता है, लेकिन एक्स्ट्रा ग्लूकोज को लिवर फैट में बदलकर स्टोर करने लगता है

Sugar. 9

अगर शरीर मे चीनी की वजह से 5% से ज्यादा फैट जमा हो जाता है तो यह फैटी लिवर डिजीज की शुरुआत का संकेत हो सकता है

Sugar. 10

पूरी दुनिया में 38% से ज्यादा लोग फैटी लिवर से परेशान हैं, इन्हीं में से लगभग 25% लोग ऐसे हैं जो शराब नहीं पीते फिर भी वह लिवर में फैट जमा होने से परेशान हैं

india 1Highest Peaks Of India: ये हैं भारत की सबसे ऊंची पर्वत चोटियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।