Health Tips: रोजाना दलिया खाने से शरीर में आएगी चुस्ती, रिसर्च में हुआ खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Health Tips: रोजाना दलिया खाने से शरीर में आएगी चुस्ती, रिसर्च में हुआ खुलासा

Health Tips: रोजाना दलिया खाने से शरीर में आएगी चुस्ती, रिसर्च में हुआ खुलासा…

ef4a76a7975b2f30719d6591c9d97fff

खुद को फिट रखने के लिए लोग डाइट में ड्राई फ्रूट्स और हेल्दी डाइट को शामिल करते हैं

dalia

दलिया सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है

dalia

दलिया में प्रोटीन, जिंक, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, विटामिन्स और फाइबर जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं

dalia

दलिया में कैल्शियम, फास्फोरस, मैंगनीज जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, ये हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं

dalia

दलिया में मौजूद फाइबर पेट को काफी समय तक भरा रखता है, इससे भूख कम लगती है और वजन कम करने में मदद मिलती है

dalia

दलिया में आयरन होता है, इससे ब्लड में हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ सकता है

dbe7c602cc136210cf516c27ddd9c8d4

फ़ाइबर, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स युक्त दलिया हृदय के लिए फायदेमंद होते है

f67aff97e93fc065c2de6b9821c00f67

NCBI के एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि दलिया खाने से शरीर में ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है, लेकिन यह भी बताया गया है कि एक व्यक्ति को एक दिन में 90 से 200 ग्राम से ज्यादा दलिया नहीं खानी चाहिए

dalia

ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, अधिक जानकारी के लिए किसी विषेशज्ञ से सलाह लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।