गुग्गुल: आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर, कई बीमारियों के लिए लाभकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुग्गुल: आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर, कई बीमारियों के लिए लाभकारी

गुग्गुल: गठिया से लेकर खांसी तक, हर बीमारी का इलाज

compressed t8bb

गुग्गुलु शरीर में कई बीमारियोंं के प्रयोग किया जाता है। यहा पित्त और खांसी के लिए लाभकारी है।

61Jbw5MN8KLc12e4c95 c042 42dd 937c abb06eae16ac

बता दें कि दुनियाभर में पेड़-पौधों की कई ऐसी प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनका आयुर्वेद में एक अहम स्थान है। 

गुग्गुल का इस्तेमाल आंख, कान और पेट के रोग के लिए भी किया जाता है।

Guggule Benefits

गुग्गुल को आयुर्वेदिक दवा के रूप में भी जाना जाता है। यह गठिया के उपचार के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है।

Guggul Extract Commiphora mukul scaled 1 scaled

गुग्गुल का वानस्पतिक नाम ‘कॉमीफोरा विग्टी’ है, जो भारत के अधिकतर शुष्क क्षेत्रों में पाया जाता है।

Commiphora wightii 3

गुग्गुल से कई दवा और रोगों के लिए प्रयोग किया जाता है इसलिए यह एक बहुउपयोगी पौधा है। इसकी गोंद का इस्तेमाल एलोपैथी, यूनानी और आयुर्वेदिक दवाओं में किया जाता है। 

Guggul

गोंद का प्रयोग दवाओं के साथ ही मोटापा दूर करने और कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को स्थिर बनाने के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है।

1618469256

गुग्गुल के लोबान का धुआं क्षय रोग में भी हितकारी पाया गया है।

गुग्गुल अल्सर, बदहजमी, पथरी, मुंहासे, बवासीर, खांसी, आंख संबंधी रोग दूर करने में लाभदायक है

GmOatWAaEAAFrWFMahindra XUV700 का प्रीमियम Ebony Limited Edition लॉन्च, जानिए कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।