Apple यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब Apple फ्री में ठीक करेगा ये फ़ोन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Apple यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब Apple फ्री में ठीक करेगा ये फ़ोन

Apple ने अपने कस्टमर्स के लिए एक ऐलान किया है जिससे दुनिया भर के कई Apple यूजर्स को फायदा होगा।

711JEdD1KL.ACUF350350QL80

लेकिन ,दरअसल ये खुशबरी सिर्फ Iphone 14 plus यूज़ करने वालों के लिए है। आइए विस्तार से इस ऑफर के बारे में जानते है।

iphone 14 model unselect gallery 1 202209FMTWHH

Apple अपने Iphone 14 plus के कस्टमर्स के लिए एक नया सर्विस प्रोग्राम लाया है जिसके तहत वो आपका फ़ोन फ्री में ठीक करेगा।

original

Apple के Iphone 14 plus के वर्शन में लोगों को उनके फ़ोन के रियर कैमरा में दिक्कत हो रही थी , जिसे अब Apple फ्री में ठीक करेगा।

71EMGBm1jL

अगर आपको भी आपके Iphone 14 plus के कैमरा में प्रीव्यू देखने की दिक्कत आ रही है , तो आप आसानी से Apple के नए सर्विस प्रोग्राम का लुफ्त उठा सकते है।

deccanheraldimportsitesdhfilesarticleimagesAiPhone14Plus Cov Sho Sel 6

इस प्रोग्राम का फायदा उठाने के लिए आपको सबसे पहले Apple की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और वह अपने फ़ोन का सीरियल नंबर दाल कर उसकी एल्जिबिलिटी चेक करनी होगी।

iPhone 14 Plus Camera Module

दरसल ये प्रोग्राम 14 plus के कुछ ही मॉडल केलिए है , जो Iphone 14 plus 10 अप्रैल 2023 से 28 अप्रैल 2024 के बीच बने है वो साइट पर जा कर रजिस्टर कर सकते है।

apple iphone 14 plus

आप अपना फ़ोन इस प्रोग्राम में एक्सचेंज भी करा सकते है लेकिन एक्सचेंज पर मिलने वाली छूट आपके फ़ोन के कंडीशन पर निर्भर करेगी। इससे आप नया Iphone 14 plus और भी सस्ते दामों में खरीद पाएंगे।

gsmarena001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।