Gmail लॉगिन करने का बदलेगा प्रोसेस, जानिए QR कोड से कैसे करें लॉगिन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gmail लॉगिन करने का बदलेगा प्रोसेस, जानिए QR कोड से कैसे करें लॉगिन

Gmail की सुरक्षा बढ़ाने के लिए अब QR कोड से होगा लॉगिन

GkkWrN2XQAAXgiE

देशभर में बढ़ते साइबर अपराध को लेकर Google, अपने Apps की सिक्योरिटी पर खास ध्यान रखता है।

shutterstock552493561

अब Google ने Gmail में प्राइवेसी को बढ़ाने के लिए QR कोड से वेरिफिकेशन को जल्द लागू करने वाला है।

Gkm6k7KWkAA5EC1

 बता दें कि अभी टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन SMS के जरिए किया जाता है। लेकिन अब इस ऑथेंटिकेशन को बंद कर दिया जाएगा।

Gkm6k7KWkAA5EC1

Gmail को अधिक सुरक्षित करने के लिए QR कोड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का प्रयोग किया जाएगा।

Gkm6k7KWkAA5EC1

यूजर्स को Gmail लॉगिन करने के लिए स्मार्टफोन के कैमरा से QR कोड को स्कैन करने पड़ेगा जिससे यूजर्स सुरक्षित तरीके से G-MAIL को लॉगिन कर सकते है।

navbharat times 14

SMS से आधारित 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की शुरूआत वर्ष 2011 में की गई थी

1200 675 23618449 868 23618449 1740484381725

लेकिन अब बढ़ते साइबर अपराध के कारण यह टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन अब इतना सुरक्षित नहीं है।

unnamed 431740493547

पहले Gmail लॉगिन करने के लिए 6 अंको का OTP आता था उसके आधार पर G-MAIL लॉगिन किया जाता था।

GkoIFGqXUAA455FRevolt RV BlazeX: नए फीचर्स के साथ 1.14 लाख में लॉन्च, जानिए फीचर और रेंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।