देशभर में बढ़ते साइबर अपराध को लेकर Google, अपने Apps की सिक्योरिटी पर खास ध्यान रखता है।
अब Google ने Gmail में प्राइवेसी को बढ़ाने के लिए QR कोड से वेरिफिकेशन को जल्द लागू करने वाला है।
बता दें कि अभी टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन SMS के जरिए किया जाता है। लेकिन अब इस ऑथेंटिकेशन को बंद कर दिया जाएगा।
Gmail को अधिक सुरक्षित करने के लिए QR कोड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का प्रयोग किया जाएगा।
यूजर्स को Gmail लॉगिन करने के लिए स्मार्टफोन के कैमरा से QR कोड को स्कैन करने पड़ेगा जिससे यूजर्स सुरक्षित तरीके से G-MAIL को लॉगिन कर सकते है।
SMS से आधारित 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की शुरूआत वर्ष 2011 में की गई थी
लेकिन अब बढ़ते साइबर अपराध के कारण यह टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन अब इतना सुरक्षित नहीं है।
पहले Gmail लॉगिन करने के लिए 6 अंको का OTP आता था उसके आधार पर G-MAIL लॉगिन किया जाता था।
Revolt RV BlazeX: नए फीचर्स के साथ 1.14 लाख में लॉन्च, जानिए फीचर और रेंज