सौरव गांगुली से जसप्रीत बुमराह तक: 2000 के बाद भारतीय टेस्ट कप्तानों का सफर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सौरव गांगुली से जसप्रीत बुमराह तक: 2000 के बाद भारतीय टेस्ट कप्तानों का सफर

220px SouravGangulycrop

सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट में भारत की कप्तानी की, जिसमें 21 टेस्ट में भारत को जीत मिली।

rahul dravid r 6

राहुल द्रविड़ ने 25 टेस्ट में भारत की कप्तानी संभाली, जिसमें 8 मैच भारत ने जीते।

sehwag

वीरेंदर सहवाग ने 4 टेस्ट में भारत की कप्तानी की, जिसमें 2 मैच भारत जीता।

anil kumble 1

अनिल कुंबले ने 14 टेस्ट में भारत का नेतृत्व किया है जिसमें भारत ने सिर्फ 3 मैच जीते, वहीं 6 मुकाबले ड्रा रहे।

dhoni pic1 d

महेंद्र सिंह धोनी ने 60 टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें भारत 27 जीता और 15 मैच ड्रा रहे।

kohli vs eng

विराट कोहली ने 68 टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी का दारोमदार उठाया, जिसमें 40 मैच भारत जीता और 11 ड्रा रहे।

687336 ajinkya rahane became the captain of mumbai

अजिंक्य रहाणे ने 6 टेस्ट में भारत की कप्तानी की और भारत को 1 भी मैच में हारने नहीं दिया। उनका 4 जीत और 2 ड्रा का रिकॉर्ड रहा।

KL RAHUL A GRADE

केएल राहुल ने 3 मैच में कप्तानी संभाली जिसमें 2 में भारत जीता जबकि 1 मैच हारा

rohit sharma test pti three four

रोहित शर्मा अब तक 21 मैच में भारत की कप्तानी कर चुके हैं जिसमें 12 मैच भारत जीता है वहीं 2 टेस्ट ड्रा रहे हैं।

391626

जसप्रीत बुमराह ने 2 मैच में टीम इंडिया की कमान संभाली जिसमें 1 भारत जीता तो 1 हारा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।