एथनिक से लेकर वेस्टर्न तक, हर लुक में बला की खूबसूरत लगती हैं Prajakta Koli - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एथनिक से लेकर वेस्टर्न तक, हर लुक में बला की खूबसूरत लगती हैं Prajakta Koli

481228983184845732460343047281063054874704563n 3

शादी से पहले अपनी मेहंदी की रस्म में प्राजक्ता कोली ने खूबसूरत सी स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहनी थी

481389107184845732880343042666534827098004935n 2

हरे रंग की इस स्कर्ट टॉप के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था

481870506184845732700343049206182002566200050n 3

गले में हैवी चोकर के साथ उन्होंने कानों में हैवी झुमके पहने थे, इस लुक में वो कमाल की लग रही हैं

475383571184803582370343044378900210450699622n

वैसे तो प्राजक्ता अक्सर वेस्टर्न ड्रेस भी कैरी करती हैं, लेकिन उनके इस मिडी लुक में काफी हद तक इंडियन टच भी आ रहा है

475589889184803582580343042897331072957447269n

हील्स के साथ एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को कंप्लीट किया है, आप भी यदि चाहें को प्राजक्ता की तरह ऐसी मिडी ड्रेस बना सकती हैं

473544527184782382990343048373570793251507442n

आज-कल इस तरह की इंडो वेस्टर्न ड्रेस काफी ट्रेंड में है, ऐसे में प्राजक्ता पर भी प्लाजो, क्रॉप टॉप और श्रग का लुक काफी खिलकर सामने आ रहा है

47366888918478238194034304903576085154972317n

उनके ऊपर ऐसा लुक काफी कमाल का लगता है, इस ड्रेस में प्राजक्ता काफी प्यारी लिख रही हैं

477230023184820425180343046980340198841076865n

सिंपल से कुर्ता लुक में भी अगर कोई प्यारा दिख सकता है तो वो हैं प्राजक्ता कोली, मैचिंग पैंट्स के साथ उन्होंने जो कुर्ता पहना है, वो देखने में कमाल का लग रहा है

476632442184820425300343044281058081729638039n

इस कुर्ता लुक के साथ उन्होंने अपने बालों को स्ट्रेट करके खुला रखा हुआ है, मिनिमिल मेकअप उनपर काफी जच रहा है

4448002657749317914369592948826066783897037n

न सिर्फ सूट-सलवार में बल्कि प्राजक्ता को साड़ी में भी बला की खूबसूरत लगती हैं

44485985413693523770753187419967562135747105n

वो साड़ी भले ही काफी कम पहनती हैं, लेकिन जब भी पहनती हैं, तो लोगों की नजरें उनपर ही टिक जाती हैं, इस नेट फैब्रिक की साड़ी में प्राजक्ता बेहद ही खूबसूरत लग रहीं हैं

4611123213954785414811200266739374546143933n

प्राजक्ता को इस तरह का लुक कैरी करना काफी पसंद है, यदि वजह है कि वो अक्सर लूज फिट जींस और साथ में ओवर साइज टी शर्ट या हूडी कैरी करती हैं

46119319510411896143094775766286541543471287n

उनपर इस तरह के बैगी कपड़े काफी जचते हैं, ये स्टाइल आजकल के जेन जी जनरेशन को काफी पसंद आता है

470047278184324520650726173430459586757690854nवेडिंग सीजन के लिए बेस्ट हैं Keerthy Suresh के Blouse Design, पहनकर लगेंगी ‘धांसू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।