शादी से पहले अपनी मेहंदी की रस्म में प्राजक्ता कोली ने खूबसूरत सी स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहनी थी
हरे रंग की इस स्कर्ट टॉप के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था
गले में हैवी चोकर के साथ उन्होंने कानों में हैवी झुमके पहने थे, इस लुक में वो कमाल की लग रही हैं
वैसे तो प्राजक्ता अक्सर वेस्टर्न ड्रेस भी कैरी करती हैं, लेकिन उनके इस मिडी लुक में काफी हद तक इंडियन टच भी आ रहा है
हील्स के साथ एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को कंप्लीट किया है, आप भी यदि चाहें को प्राजक्ता की तरह ऐसी मिडी ड्रेस बना सकती हैं
आज-कल इस तरह की इंडो वेस्टर्न ड्रेस काफी ट्रेंड में है, ऐसे में प्राजक्ता पर भी प्लाजो, क्रॉप टॉप और श्रग का लुक काफी खिलकर सामने आ रहा है
उनके ऊपर ऐसा लुक काफी कमाल का लगता है, इस ड्रेस में प्राजक्ता काफी प्यारी लिख रही हैं
सिंपल से कुर्ता लुक में भी अगर कोई प्यारा दिख सकता है तो वो हैं प्राजक्ता कोली, मैचिंग पैंट्स के साथ उन्होंने जो कुर्ता पहना है, वो देखने में कमाल का लग रहा है
इस कुर्ता लुक के साथ उन्होंने अपने बालों को स्ट्रेट करके खुला रखा हुआ है, मिनिमिल मेकअप उनपर काफी जच रहा है
न सिर्फ सूट-सलवार में बल्कि प्राजक्ता को साड़ी में भी बला की खूबसूरत लगती हैं
वो साड़ी भले ही काफी कम पहनती हैं, लेकिन जब भी पहनती हैं, तो लोगों की नजरें उनपर ही टिक जाती हैं, इस नेट फैब्रिक की साड़ी में प्राजक्ता बेहद ही खूबसूरत लग रहीं हैं
प्राजक्ता को इस तरह का लुक कैरी करना काफी पसंद है, यदि वजह है कि वो अक्सर लूज फिट जींस और साथ में ओवर साइज टी शर्ट या हूडी कैरी करती हैं
उनपर इस तरह के बैगी कपड़े काफी जचते हैं, ये स्टाइल आजकल के जेन जी जनरेशन को काफी पसंद आता है
वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट हैं Keerthy Suresh के Blouse Design, पहनकर लगेंगी ‘धांसू