दिल्ली में 60+ उम्र के लोगों के लिए मुफ्त इलाज का ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में 60+ उम्र के लोगों के लिए मुफ्त इलाज का ऐलान

दिल्ली में 60+ उम्र के लोगों के लिए मुफ्त इलाज का ऐलान

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज बड़ा ऐलान किया है।

3ccbada2d2e1dca1ecfff107cab63fa2

 केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का ऐलान किया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली के सभी बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है। 

7411ec63388fc89ec3b2ebce8b61725f

 60 से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का इलाज मुफ्त होगा। यह केजरीवाल की गारंटी है। पूर्व सीएम ने कहा कि योजना के तहत सरकारी या निजी अस्पतालों में इलाज होगा। चुनाव बाद हमारी सरकार बनते ही यह योजना लागू कर दी जाएगी।

3ab292ed80f87e78f6b8eb9c0eb0e2b4

‘आप’ संयोजक ने कहा कि दिल्ली सरकार बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने काम करेगी। इसके बदले सभी बुजुर्गों से अपेक्षा है कि आशीर्वाद के रूप में आम आदमी पार्टी का समर्थन करें।

09e1f6d277b4e75a7c2605a041069652

 केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार अमीर और गरीबों में भेद नहीं करेगी। सबका इलाज मुफ्त में होगा।

225033309f13c586345da7387d3dc910

60 से अधिक उम्र के लोगों का इलाज फ्री कराया जाएगा। वो सरकारी या निजी अस्पताल में इलाज कर सकेंगे। पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।

35531f8c1f5df3b928dcc29d48466e2c

 इसके लिए दो-तीन दिनों में रजिस्ट्रेशन चालू हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लोगों को घर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन कराएंगे। जल्द सबको आई कार्ड जारी किए जाएंगे।

d8fcffe46f5523900e300282a66718ad0f7dd5e1c9bdf49387ebd8a44fd27faa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।