Foods For Winter : सर्दियों में खाएं ये चीजें, शरीर को मिलेगी गर्माहट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Foods for Winter : सर्दियों में खाएं ये चीजें, शरीर को मिलेगी गर्माहट

ठंड में शरीर को गर्म रखने के लिए अपनाएं ये आहार

turmeric milk 3

गर्म दूध और हल्दी

सर्दियों में दूध में हल्दी डालकर पीने से शरीर को अंदर से गर्मी मिलती है और इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है

carrot 6

गाजर और शलरी

गाजर और शलरी जैसे ताजे फल और सब्जियां सर्दियों में शरीर को गर्म रखती हैं। इनसे विटामिन्स और मिनरल्स की प्राप्ति होती है

dry fruits 5

सूखे मेवे

बादाम, अखरोट, किशमिश जैसे सूखे मेवे सर्दियों में ऊर्जा और गर्मी प्रदान करते हैं

garlic

अदरक और लहसुन

अदरक और लहसुन शरीर को अंदर से गर्म रखने में मदद करते हैं और सर्दियों के संक्रमण से भी बचाते हैं

ghee 2

घी और तला हुआ खाना

सर्दियों में घी और तला हुआ खाना खाने से शरीर को पर्याप्त ऊर्जा मिलती है और गर्मी बनी रहती है

Tulsi Holy Basil Tea

तुलसी की चाय

तुलसी की चाय सर्दियों में पीने से ठंडक कम होती है और शरीर के तापमान को संतुलित रखने में मदद मिलती है

fruits 6

ताजे फल

नारंगी, अमरूद, और सेब जैसे ताजे फल सर्दियों में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रदान करते हैं, जो शरीर को गर्म रखता है

Poha 3

पोहा और उपमा

सर्दियों में पोहा और उपमा जैसी गर्म और हल्की डिशें खाने से शरीर को ऊर्जा मिलती है और पेट भी सही रहता है

mishri 2

सोंठ और मिश्री

सोंठ और मिश्री का सेवन करने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है और सर्दियों में होने वाली सेहत संबंधी समस्याएं भी कम होती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।